scriptजेईई का मुख्य परिणाम 27 अप्रैल को! | JEE Main Result likely to be announce on 27 April | Patrika News
रिजल्‍ट्स

जेईई का मुख्य परिणाम 27 अप्रैल को!

जेईई मुख्य परीक्षा 2015 का रिजल्ट संभवत: 27 अप्रैल को घोषित किया जाएगा

Apr 25, 2015 / 11:51 pm

भूप सिंह

JEE Main 2015

JEE Main 2015

नई दिल्ली। जेईई मुख्य परीक्षा 2015 का रिजल्ट संभवत: 27 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। अगर इस दिन रिजल्ट आया तो बेसर्बी से इंतजार कर रहे इंजिनियरिंग छात्रों के भाग्य का जल्द फैसला हो जाएगा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य 2015 के उम्मीदवार अपना रिजल्ट official website www.jeemain.nic.in पर देख सकेंगे।

स्कोर ऑफ पेपर-1 : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबी एसई) सोमवार को जेईई मुख्य 2015 के परिणाम घोषित क र सकता है। उम्मीदवार अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग कर परिणाम देख सकेंगे।

जेईई मुख्य 2015 का रिजल्ट 2 स्टेज में प्रकाशित किया जाएगा। स्टेज-1 में स्कोर कार्ड और स्टेज-2 में ऑल इंडिया रैंक की घोषणा की जाएगी।

रैंक कार्ड उम्मीदवार की रैंक को दर्शाता, ऑल इंडिया रैंक, स्टेट रैंक, कैटेगरी रैंक की रैंक 7 जुलाई 2015 को बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। जेईई (मुख्य) की मैरिट लिस्ट संयुक्त प्रवेश परीक्षा और बोर्ड परीक्षा के नंबरों के आधार पर तैयार की जाएगी।

सीबीएसई भी उम्मीदवार की स्थिति जेईई (एडवांस्ड)2015 प्रवेश करने योग्य था या नहीं परिणाम के बाद वेबसाइट पर घोषणा करेगा। केवल शीर्ष 150000 छात्रों को जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2015 में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी।

जेईई की मुख्य परीक्षा 04 अप्रैल 2015 को ऑफलाइन (पेन और पेपर) के जरिए तथा 10 और 11 अप्रैल को ऑनलाइन के जरिए आयोजित की गई थी।

सीबीएसई प्रत्येक साल इस प्रकार की संयुक्त प्रवेश परीक्षा पूरे भारत में आयोजित करती है और इन परीक्षाओं में चयनित छात्रों को विभिन्न प्रकार के इंजीनियरिंग कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता है।

Home / Education News / Results / जेईई का मुख्य परिणाम 27 अप्रैल को!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो