scriptघोषित हुआ ओडिशा बोर्ड का दसवीं का रिजल्ट | Odisha 10th board result declared | Patrika News

घोषित हुआ ओडिशा बोर्ड का दसवीं का रिजल्ट

Published: Apr 27, 2016 03:58:00 pm

22 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक चलने वाली इन परीक्षाओं मेंं करीब 601348 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था

Result

Result

कटक। ऑडिशा के एजुकेशन र्बोड ने हाई स्कूल परक्षा (10वीं) का परिणाम घोषित कर दिया है। रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑनलाइन भी देख सकते हैं। इसके लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseodisha.nic.in या orissaresults.nic.in पर लॉग ऑन करें। बोर्ड के मुताबिक सबसे पहले रिजल्ट ऑनलाइन ही देखा जा सकेगा।

रिजल्ट की घोषणा करते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री देबी प्रसाद ने बताया कि इस बार यह रिजल्ट अपने तय समय पर घोषित किया गया है। गौरतलब है कि ओडिशा में हाई स्कूल परीक्षाएं 22 फरवरी को शुरू होकर 4 मार्च को खत्म हुई थीं। इसमें करीब 601348 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। इसके लिए राज्यभर में 2882 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

परीक्षा के बाद कॉपी की जांच के लिए करीब राज्य भर के 16000 शिक्षकों ने सहयोग किया था। इसके अलावा इस बार 67 ई-स्कूलों पर भी इनकी जांच की गई थी। हाई स्कूल एग्जाम की कॉपियों की जांच का काम 24 मार्च को खत्म कर दिया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो