scriptपीएसईबी के 10वीं का परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी | PSEB class 10th results has been published | Patrika News
रिजल्‍ट्स

पीएसईबी के 10वीं का परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं की परीक्षा परिणाम में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मार कर अपना परचम लहराया है

result

result

चंडीगढ। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं की परीक्षा परिणाम में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मार कर अपना परचम लहराया है। शिक्षा मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने आज पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं की परीक्षा का परिणाम घोषित किया और मेरिट लिस्ट जारी की। 

दिलचस्प बात यह है कि इस बार बोर्ड की परीक्षा में लडक़ों की संख्या लड़कियों के मुकाबले अधिक रही है। इसके बावजूद परीक्षा परिणाम में लड़कियां आगे रही हैं। पहले दस विद्यार्थियों में केवल एक लडक़ा व नौ लड़कियां शामिल हैं। बोर्ड द्वारा घोषित की गई मैरिट सूची में कुल 308 विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। सूबे में लुधियाना जिला 92 विद्यार्थियों के पास मैरिट सूची में सबसे आगे रहा है।

बोर्ड की चेयरपर्सन तेजिंदर कौर धालीवाल ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस वर्ष बोर्ड द्वारा आयोजित की गई दसवीं की परीक्षा में कुल तीन लाख 53 हजार 327 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिनमें से दो लाख 42 हजार 406 विद्यार्थी पास हुए। बोर्ड की कुल पास प्रतिशत्ता 68.61 प्रतिशत रही है। बोर्ड की परीक्षा में इस साल कुल एक लाख 64 हजार 59 लड़कियों ने भाग लिया जिनमें से एक लाख 19 हजार 893 छात्राएं पास हुई हैं। लड़कियों की पास प्रतिशत्ता 73.08 प्रतिशत रही है। इसी प्रकार बोर्ड की परीक्षा में कुल दो लाख 15 हजार 40 लडक़ों ने भाग लिया और एक लाख 29 हजार 432 लडक़े पास घोषित किए गए हैं। जिनकी पास प्रतिशत्ता 60.19 प्रतिशत रही है।

बोर्ड द्वारा जारी जानकारी के अनुसार बरनाला के सर्वहितकारी विद्या मंदिर की छात्रा मिनाशा अग्रवाल 99.8 प्रतिशत अंक लेकर पूरे प्रदेश में टॉपर रही है। इसी प्रकार गर्वमेंट सीनियर सैंकेंडरी स्कूल गगवाल होशियारपुर की की नैंसी बरियार 98.92 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे तथा एस.एस. मैमोरियल सीनियर सैकेंडरी स्कूल फिरोजपुर की हरमनदीप कौर 98.77 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में तीसरे स्थान पर रही है।

बोर्ड प्रवक्ता के अनुसार एस.एस. मैमोरियल सीनियर सैकेंडरी स्कूल कसुआणा फिरोजपुर की छात्रा पवनदीप कौर 98.62 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर, आर्य पब्लिक हाई स्कूल फिल्लौर की दिया 98.62 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान पर, बीसीएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल लुधियाना की प्रभजोत जोशी 96.46 प्रतिशत अंकों के साथ छठे स्थान पर, संत मोहनदास सीनियर सैकेंडरी स्कूल फरीदकोट की मनमीत कौर 98.03 प्रतिशत अंकों के साथ सातवें स्थान पर, एस.एस. मैमोरियल सीनियर सैकेंडरी स्कूल फिरोजपुर की तरनवीर कौर 98.31 प्रतिशत अंकों के साथ आठवें स्थान पर तो सनातन धर्म सीनियर सैकेंडरी स्कूल मलोटी का रोहित गागी 98.31 प्रतिशत अंकों के साथ नौवें स्थान पर तथा आर.एस. मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल लुधियाना की गगनदीप 98.15 प्रतिशत अंकों के साथ दसवें स्थान पर रही है।

ग्रामीणों से आगे रहे शहरी

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए परीक्षा परिणाम पर अगर नजर दौड़ाई जाए तो इस बार भी शहरी विद्यार्थियों ने ग्रामीण विद्यार्थियों को पछाड़ दिया है। बोर्ड की परीक्षा में 1,31,881 शहरी विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमें से 87427 पास घोषित किए गए। इसी प्रकार 2,47,218 ग्रामीण विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमें से 161898 विद्यार्थी पास घोषित किए गए। पंजाब में शहरी विद्यार्थियों की पास प्रतिशत्ता 66.29 तो ग्रामीण विद्यार्थियों की पास प्रतिशत्ता 65.49 रही है।


Home / Education News / Results / पीएसईबी के 10वीं का परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो