script

आरएएस प्री-एग्जाम का परिणाम घोषित, मुख्य परीक्षा 25 फरवरी से होगी

Published: Nov 29, 2015 10:24:00 pm

यह परीक्षा गत 31 अक्टूबर को आयोजित की गई थी, जिसमें 171405 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

RAS Pre-exam Ruselt

RAS Pre-exam Ruselt

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने रविवार को राजस्थान राज्य एंव अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2013 का परिणाम घोषित कर दिया। आयोग के सचिव एन के ठकराल ने बताया कि इस परीक्षा में राज्य सेवा के 346 एवं अधीनस्थ सेवा के 644 पदों को मिलाकर कुल 990 पदों के लिए 24079 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिये चयनित घोषित किया गया है।

यह परीक्षा गत 31 अक्टूबर को आयोजित की गई थी, जिसमें 171405 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के कट ऑफ माक्र्स एवं उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाईट पर जारी कर दिये गये हैं। अभ्यर्थी अपनी प्रश्न पुस्तिका की क्रम संख्या डालकर सम्बंधित उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकता है । ठकराल ने बताया कि मुख्य परीक्षा अगले वर्ष 25 से 28 फरवरी को आयोजित की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो