scriptआरएएस प्री परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी किया | RAS Pre revised test results released | Patrika News

आरएएस प्री परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी किया

Published: Feb 19, 2016 12:18:00 am

3 प्रश्न डिलीट, 6,229 मेन्स के लिए पात्र घोषित, परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

RAS Pre revised test results released

RAS Pre revised test results released

अजमेर। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती (प्रारंभिक)-परीक्षा 2013 के प्रश्न-पत्र से मात्र तीन प्रश्न डिलीट करने से 6,229 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए पात्र घोषित हो गए हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से गुरुवार रात जारी आरएएस प्री-2013 के विस्तारित परिणाम में सामान्य, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की कट ऑफ माक्र्स एक समान 60.48 अंक रही है। सामान्य महिला और अनुसूचित जनजाति महिला की कट ऑफ भी एक समान 46.67 अंक रही है। परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

विस्तारित परिणाम में अनुसूचित जाति की कट ऑफ 58.10 अंक, एससी महिला की 40 अंक, ओबीसी महिला की कट ऑफ 46.19 अंक रही है। विशेष पिछड़ा वर्ग की कट ऑफ 58.57 अंक रही है। टीएसपी क्षेत्र में सामान्य की कट ऑफ 51.90 अंक, सामान्य महिला की कटऑफ 44.29 अंक रही है।

टीएसपी क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति सामान्य की कट ऑफ 47.62 अंक, टीएसपी सामान्य महिला की कट ऑफ 33.81 अंक रही है। सामान्य और अनुसूचित जाति विधवा की कट ऑफ 29 नवम्बर को जारी परिणाम के अनुसार ही है।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो