scriptसिविल सर्विसेज (Main) का रिजल्ट घोषित | Result of Civil Services (Main) Exam declared | Patrika News

सिविल सर्विसेज (Main) का रिजल्ट घोषित

Published: Apr 13, 2015 12:30:00 pm

इस एग्जाम में पास हुए स्टूडेंट्स का पर्सनैलिटी टेस्ट 27 अप्रैल को होने की
संभावना है

नई दिल्ली। सिविल सर्विसेज (Main) परीक्षा, 2014 का रिजल्ट यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) द्वारा घोषित कर दिया गया है। इस एग्जाम में पास हुए स्टूडेंट्स का पर्सनैलिटी टेस्ट 27 अप्रैल को होने की संभावना है।

यहां मिलेगा रिजल्ट
यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर एग्जाम में पास कैंडिडेट्स के रोल नंबर दिए गए हैं। ये एक्जाम्स पिछले साल हुए थे, लेकिन जाट आरक्षण को लेकर अटके मसले के चलते रिजल्ट घोषित करने में वक्त लगा।

इसके चलते रिजल्ट में हुई देरी

जाट आरक्षण को खत्म करने के मामले पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से रिव्यू मांगा था। इस रिव्यू के चलते सिविल सर्विसेज (Main) के रिजल्ट्स को लंबित कर दिया गया था। हालांकि यूपीएससी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट केस के बारे में कुछ नहीं कहा गया।

यूपीएससी करवाती है एग्जाम

ये एग्जाम हर साल यूपीएससी द्वारा करवाया जाता है। जिसमें से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए ऑफिसर्स चुने जाते हैं। सिविल सर्विसेज एग्जाम- Preliminary (प्रारंभिक), Main (मुख्य) और इंटरव्यू तीन स्टेज में होता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो