scriptआरपीएससी ने एपीपी परीक्षा-2015 का परिणाम घोषित किया   | RPSC Anaunces Result of APP Exam-2015 | Patrika News

आरपीएससी ने एपीपी परीक्षा-2015 का परिणाम घोषित किया  

Published: Jan 11, 2016 11:16:00 pm

इसमें 858 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इनमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के 828 और टीएसपी क्षेत्र के 30 अभ्यर्थी शामिल हैं।

rpsc result

rpsc result

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियोजन अधिकारी प्रतियोगी (एपीपी) परीक्षा, 2015 का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया। इसमें 858 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इनमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के 828 और टीएसपी क्षेत्र के 30 अभ्यर्थी शामिल हैं।

आयोग सचिव ने बताया कि 18 अक्टूबर 2015 को सहायक अभियोजन अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा, 2015 (नॉन टीएसपी) ऑनलाइन आयोजित की गई थी। कुछ परीक्षा केंद्रों पर तकनीकी खराबी आने के कारण 25 अक्टूबर 2015 को पुन: परीक्षा आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में इन अभ्यर्थियों को पूर्णत: अस्थाई रूप से साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है।

साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर दो प्रतियों में भरकर मय समस्त आवश्यक शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के इस कार्यालय को 7 जनवरी 2016 तक व्यक्तिश: या डाक द्वारा भेजने होंगे।

आयोग द्वारा अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों और नियमों के अनुसार की जाएगी। पात्रता की समस्त शर्तें नियमानुसार पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग द्वारा रद्द कर दी जाएगी तथा पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसकी सूचना यथासमय भेजी जाएगी। परिणाम प्रकाशन में पूर्ण सावधानी बरती गई है, फिर भी आयोग की सूचना को ही अधिकृत माना जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो