scriptवीआईटीईईई 2015 का रिजल्ट घोषित, टॉप 10 में केवल एक लड़की | VITEEE 2015 result declared | Patrika News
रिजल्‍ट्स

वीआईटीईईई 2015 का रिजल्ट घोषित, टॉप 10 में केवल एक लड़की

वीआईटीईईई 2015 में बी.टेक प्रोग्राम्स की 4,200 सीटों के लिए 2,02,406 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था

Apr 30, 2015 / 10:13 am

दिव्या सिंघल

viteee result

viteee result

वेल्लोर। दक्षिणी भारत की फेमस यूनिवर्सिटी वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जामिनेशन वीआईटी यूनिवर्सिटी द्वारा पूरे देश और विदेश में बीटेक प्रोग्राम्स के लिए करवाया जाता है।

वीआईटीईईई 2015 के लिए 2,02,406 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। वहीं वीआईटी वेल्लोर के 15 बी.टेक प्रोग्राम्स और वीआईटी चेन्नई के 5 बी.टेक प्रोग्राम्स में कुल 4,200 सीट ही उपलब्ध है। इस एग्जाम में कार्तिकेय शर्मा ने पहला रैंक हासिल किया। वहीं टॉप 10 केवल एक लड़की सिमी करण जगह बना पाई। सिमी आठवीं रैंक पर रही।

वीआईटीईईई 2015 का रिजल्ट जानने के लिए कैंडिडेट वेबसाइट academics2.vit.ac.in/results पर विजिट करके अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरें।

Home / Education News / Results / वीआईटीईईई 2015 का रिजल्ट घोषित, टॉप 10 में केवल एक लड़की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो