scriptभर्ती में गड़बड़ी की आशंका | Fears of disturbances in recruitment | Patrika News

भर्ती में गड़बड़ी की आशंका

locationरीवाPublished: Jun 05, 2015 03:34:00 pm

जिला नि:शक्त एवं पुनर्वास केंद्र में साइकोलॉजिस्ट एवं मोबिलटी इंस्पेक्टर की भर्ती मजाक बन गई है। साक्षात्कार के लिए बुलाकर अभ्यर्थियों को बिना कारण वापस लौटाया जा रहा है। इसे लेकर गुरुवार को अभ्यर्थी आक्रोशित हो गए।

Disabilities and Rehabilitation Center

Disabilities and Rehabilitation Center

रीवा। जिला नि:शक्त एवं पुनर्वास केंद्र में साइकोलॉजिस्ट एवं मोबिलटी इंस्पेक्टर की भर्ती मजाक बन गई है। साक्षात्कार के लिए बुलाकर अभ्यर्थियों को बिना कारण वापस लौटाया जा रहा है। इसे लेकर गुरुवार को अभ्यर्थी आक्रोशित हो गए। डीडीआरसी कार्यालय में हंगामा किया और कलेक्ट्रेट पहुंच अपर कलेक्टर से गुहार लगाई। भर्ती में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए साक्षात्कार की मांग की है।

गुस्साए अभ्यर्थी संजय नामदेव, डॉ. प्रभुनाथ साकेत, श्यामलाल सोनी, राजेन्द्र प्रसाद सोनी, रक्षा पांडेय, सोनम चितरांजी, निधि सिंह चौहान ने बताया कि साइकोलॉजिस्ट के दो पदों और मोबिलटी इंस्पेक्टर के दो पदों के लिए साक्षात्कार 15 मई को हुआ था। जिस समिति ने साक्षात्कार लिया था उसमें प्रो. अंजली श्रीवास्तव, अनिल दुबेे जिला रोजगार अधिकारी, डीके वर्मा ज्वाइंट डायरेक्टर सामाजिक न्याय विभाग और सीएस डॉ. एके खरे शामिल थे। साक्षात्कार लेने के दूसरे दिन इसे निरस्त कर दिया गया था। जिसके बाद गुरुवार 4 जून को दोबारा बुलाया गया था। अभ्यर्थियों ने बताया कि वह 11 बजे आ गए थे। साक्षात्कार का इंतजार कर रहे थे कि करीब 1.45 बजे फिर से साक्षात्कार निरस्त करने की सूचना चस्पा कर दी गई। अपर कलेक्टर शिवराज वर्मा को यह जानकारी देते हुए इन अभ्यर्थियों ने भर्ती में गड़बड़ी की आशंका जताई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो