script5 मिनट में बनाए 3G फोन को 4G, 9 स्टेप्स में जानिए पूरी प्रोसेस | know how to use jio sim in 3g mobile | Patrika News
सागर

5 मिनट में बनाए 3G फोन को 4G, 9 स्टेप्स में जानिए पूरी प्रोसेस

हम आपको ऐसी ट्रिक बताने वाले है जिससे आप रिलायंस Jio सिम को अपने 3G मोबाइल मे भी चला सकते हो। जानें कैसे 3G फोन में  करें जिओ 4G यूज…

सागरSep 26, 2016 / 02:29 pm

Widush Mishra

know how to use jio sim in 3g mobile, make your ph

know how to use jio sim in 3g mobile, make your phone 4g in quick steps, jio sim hack, 4g phones, patrika hindi news, mp news in hindi, sagar

सागर.जियो का जादू इस समय पूरे देश में चल रहा है। कंपनी जिओ अपने प्रीव्यू ऑफर में 90 दिनों तक आपको सारी सर्विस जैसे इन्टरनेट ,वौइस् कॉल और SMS बिलकुल फ्री देरी है। पर इसमें सबसे बड़ी परेशानी ये है की आपका फोन 4जी होना चाहिये।

यदि आपके पास 3G मोबाइल है और आप रिलायंस Jio 4G सिम चलाना चाहते हो तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। हम आपको ऐसी ट्रिक बताने वाले है जिससे आप रिलायंस Jio सिम को अपने 3G मोबाइल मे भी चला सकते हो। जानें कैसे 3G फोन में करें जिओ 4G यूज…


Requirements –
– आपका मोबाइल का Android version 4.4 Kitkat या इसे ऊपर होना चाहिए।
– आपके मोबाइल का Processor MediaTek Chipset होना चाहिए।
– और आपके पास Activate Reliance Jio सिम होनी चाहिए।

रिलायंस Jio 4g Sim को 3g Phone में कैसे चलाने के लिए सबसे पहले Shortcut Master (Lite) या engineering mode को अपने 3जी फोन पर डाउनलोड और इंस्टॉल करें।


1. अब इस ऐप को ओपन करे और इसके मेनू बटन पर क्लिक करे और “App Explorer ” पर क्लिक करे वंहा ‘सर्विस मेनू’ या ‘इंजीनियरिंग मोड’ को सर्च करें।

2. एक बार जब आपको इंजीनियरिंग मोड या सर्विस मेनू का आप्शन में आपको LTE mode पर क्लिक करे और फिर इसे सेव कर दें।



3. अब अपने फ़ोन को बंद करें, अपना एक्टीवेटेड जियो सिम डाले और देखें कि सिग्नल आ रहे हैं या नहीं।

4. अगर ये ट्रिक काम न करे तो आप *#2263# डायल करें और फिर मेनू सेलेक्ट करके क्लिल बैक करें और फिर मेनू सेलेक्ट करें।


5. इसके बाद 0000 एंटर करें और कुछ सेकेंड बाद एक पॉप अप आएगा।

6. इस पॉप अप में UE सेटिंग्स चुनें. फिर सेटिंग्स-Protocol-NAS-network-control-band selection LTE band बैंड 40 को सेलेक्ट करें।

DON’TMISS: ये7चीजेंरात में करें अवॉयड,सेहतपर पड़ता है उल्टा असर


7. इसके बाद अपने फोन को बंद करें और फिर एक्टीवेटेड जियो 4जी सिम डाले और इसे शुरू करने के बाद कुछ देर इंतजार करें।

8. कुछ ही मिनटों में आपके फोन पर LTE नेटवर्क दिखने लगेगा।

9. अगर आपके पास भी ऐसी कोई ट्रिक है तो हमे बताये और अगर ये ट्रिक आपको पसंद आये तो शेयर जरुर करे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो