scriptकांवड़ यात्रा में शामिल हुए मंत्री गोपाल भार्गव | Minister Gopal Bhargava joining Kawad Yatra | Patrika News
सागर

कांवड़ यात्रा में शामिल हुए मंत्री गोपाल भार्गव

रहली विधानसभा क्षेत्र में पिछले 6 सालों ने निकाली जा रही है बरमान से पटनेश्वरधाम तक कांवड़ यात्रा

सागरJul 23, 2017 / 03:59 pm

Widush Mishra

Minister Gopal Bhargava joining Kawad Yatra

Minister Gopal Bhargava joining Kawad Yatra

सागर. विधानसभा रहली व ढाना सहित आसपास के गांवों के लोगों द्वारा पिछले 6 सालों से बरमान से पटनेश्वरधाम तक कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस बार की यात्रा इसलिए भी खास रही कि मप्र के कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव कांवड़ यात्रा में शामिल हुए और कांवड़ लेकर पैदल चले।

सांतवें वर्ष की कावड़ यात्रा में लगभग 600 लोग शामिल हुए। यह यात्रा नर्मदा नदी के बरमान घाट से प्रारंम्भ होकर पटनेश्वर धाम तक निकाली गई। कांवडि़ए बरमान घाट से मां नर्मदा का जल भरकर पटनेश्वर धाम में भगवान शिव को चढ़ाते हैं। रविवार को देवरी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांवडिय़ों की आगवानी और स्वागत करने पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा सामाजिक न्याय व नि:शक्तजन कल्याण मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे। मंत्री गोपाल भार्गव ने देवरी से विश्राम स्थल तक पैदल कांवडिय़ों के साथ यात्रा कर धर्म लाभ प्राप्त किया। विश्राम स्थल पर काँवडियो को भोजन कराकर शुभाशीष प्राप्त किया। यात्रा का रात्रि विश्राम सिद्धक्षेत्र रानगिर में होगा वहां भी कांवडिय़ों के लिए विश्राम व भोजन की व्यवस्था की गई है। कांवडि़ए सोमवार को पटनेश्वरधाम पहुंचकर शिवजी को नर्मदा जल अर्पित कर यात्रा का समापन करेंगे।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो