scriptबामोरा में शिवलिंग निर्माण का कीर्तिमान | Shivling construction record in Bamora | Patrika News

बामोरा में शिवलिंग निर्माण का कीर्तिमान

locationसागरPublished: May 04, 2015 11:38:00 am

जिले के ग्राम बामोरा में चल रहे 104वें पार्थिव शिवलिंग निर्माण महारुद्रयज्ञ महारुद्राभिषेक में पार्थिव शिवलिंग निर्माण का नया कीर्तिमान स्थापित होने का दावा किया जा रहा है।

Shivling

Shivling

सागर। जिले के ग्राम बामोरा में चल रहे 104वें पार्थिव शिवलिंग निर्माण महारुद्रयज्ञ महारुद्राभिषेक में पार्थिव शिवलिंग निर्माण का नया कीर्तिमान स्थापित होने का दावा किया जा रहा है।

रविवार को कुंभ का स्वरूप बने यज्ञ स्थल पर देश भर से आए दद्दाजी शिष्य मण्डल के सदस्य, राजनेता, सिने अभिनेताओं ने भी धर्मलाभ लिया। आयोजन में आज विख्यात भजन गायक सुरेश वाडेकर ने भजनों की प्रस्तुति देकर शिवभक्तों को नाचने पर विवश कर दिया। यहां आने वाले श्रृद्धालुओं की जुबान पर एक ही मंत्र है ‘ओम नम: शिवाय, ओम नम: शिवाय।Ó सुनाई दे रहा है। महारुद्रयज्ञ में सुर और ताल के बीच लोग थिरक रहे हैं। रविवार को सुरेश वाडकर और इंडियन आयडल के सहभागी रवीन्द्र त्रिपाठी के भजनों की गंगा में भक्तजनों ने जमकर डुबकी लगाई। सुरेश वाडकर ने जोत से जोत जलाते चलो, ओम नम: शिवाय, शिरडी वाले सांई बाबा गाया तो समूचा पण्डाल झूम उठा।

आज आएंगी केन्द्रीय मंत्री उमाभारती

केन्द्रीय मंत्री उमाभारती चार मई को सुबह 9 बजे ग्राम बामोरा में चल रहे 104वें पार्थिव शिवलिंग निर्माण महारुद्रयज्ञ महारुद्राभिषेक में पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम की पूर्णाहुति में शामिल होंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो