scriptलगातार हो रही बारिश से आमी नदी ऊफान पर | increase water level of aami river after heavy rain fall news in hindi | Patrika News

लगातार हो रही बारिश से आमी नदी ऊफान पर

locationसंत कबीर नगरPublished: Jul 11, 2017 06:09:00 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

 ग्रामीणों के साथ किसानों की चिंता बढ़ी 

aami

aami

संत कबीर नगर. चार दिन से लगातार हो रही बरसात से आमी नदी के जल स्तर तेजी उफान पर है। इसके बढ़ने से आस पास के किसानो के होस् उड़े हुए हैं।किसानों के समक्ष पशुओं के चारे की समस्या खड़ी हो सकती है। 




बरसात के इस मौसम में शनिवार से रुक रुक कर लगातार बरसात तेजी से हो रही है।जहां बारिस होने जगह जगह ग्रामीण क्षेत्र में जल जमाव हो गया।जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


वहीं आमी नदी के जल स्तर में तेजी के बृद्धि हुई है। जिसके फलस्वरुप आमी के आस पास के ग्रामीण कुईंकोल, घनश्यामपुर, रसूलाबाद, इस्लामनगर,मोहद्दीनपुर तथा मोहम्मदपुर क्षेत्र प्रभावित होने की प्रबल सम्भावना है।



इन गांव के निवासी किसान काफी चिंतित हो गए हैं।किसान अपनी फसल और जानवरों के चारे को लेकर अभी से परेशान होते दिख रहे हैं।क्यों की बाढ़ आने से किसानों का काफी नुकशान होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो