scriptMP से UP जा रहा 6 लाख का गांजा जब्त, इन शहरों में की जाती थी सप्लाई | 6 lakh ganja seized in Chitrakoot police | Patrika News

MP से UP जा रहा 6 लाख का गांजा जब्त, इन शहरों में की जाती थी सप्लाई

locationसतनाPublished: Jul 26, 2017 11:28:00 am

Submitted by:

suresh mishra

काला कारोबार: कर्वी पुलिस ने दो युवकों के साथ एक क्विंटल गांजा जब्त किया, लग्जरी वाहन सहित दो आरोपी भी पकड़ाए।

6 lakh ganja seized in Chitrakoot police

6 lakh ganja seized in Chitrakoot police


सतना। मध्यप्रदेश के सतना से यूपी भेजा जा रहा एक क्विंटल गांजा लग्जरी वाहन से जब्त किया गया। गांजे की कीमत 6 लाख रुपए आंकी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने चित्रकूट के बेड़ी पुलिया के पास जांच के दौरान इन्हें पकड़ा। गांजा ले जा रहे दो आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं। कर्वी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान करीब 6 लाख की गांजे की खेप पकड़ी है।

इस दौरान जाईलो कार (यूपी 96 डी 5379) सहित दो तस्कर भी गिरफ्तार किए गए। बताया गया कि ये लोग करीब एक क्विंटल गांजा लेकर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी मनोज कुमार शुक्ला एवं उनकी टीम तथा उप निरीक्षक बिहागड़ सिंह यातायात प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा बरादम करने में सफलता हासिल की है।

राजापुर, कौशाम्बी में बेचता था गांजा
नाजायज गांजा लेकर जा रहे अभियुक्त अरुण कुमार द्विवेदी पुत्र शिवकुमार द्विवेदी निवासी नैनी थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। इसका एक साथी पप्पू निवासी लुधौरा थाना राजापुर चित्रकूट मौके से भाग गया। अभियुक्त से पूछताछ करने पर पाया गया कि यह सतना मप्र से गांजा लाकर राजापुर, कौशाम्बी ले जाता है और बेचता है।

बाह्य जनपद से तस्करी
19 जुलाई को थाना राजापुर पुलिस द्वारा 7 किलो गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिससे यह तथ्य प्रकाश में आया था कि बाह्य जनपद से तस्करी कर गांजा लाया जा रहा है। 19 जुलाई से राजापुर में गांजा बरामदगी के पश्चात एसपी एवं एएसपी चित्रकूट द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारिय़ों एवं अन्य टीमों को सक्रिय किया गया था।

टीमों को पुरस्कार देने की घोषणा
जिसके फलस्वरूप पुलिस द्वारा वाणिज्यिक मात्रा में गांजा की बरामदगी की गई है। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा गांजा बरामद करने वाली टीमों को पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस द्वारा बरामदगी में लगभग 1 क्विंंटल 100 किलो गांजा नाजायज व वाहन जाइलो कार नं. यूपी. 96 डी. 5379 जब्त किया गया है।

पप्पू मौके से फरार
विवरण व अरुण कुमार द्विवेदी निवासी नैनी थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया है। पप्पू निवासी लुधौरा थाना राजापुर चित्रकूट फरार है। बरामद करने वाली टीम में सुरेश शर्मा क्षेत्राधिकारी नगर व मनोज कुमार शुक्ला प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी एवं बिहागड़ सिंह यातायात प्रभारी चित्रकूट व आरक्षक शकील अमहद, आर. जगदेव सिंह रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो