scriptफ्रांस और रोमानिया के मुकाबले से शुरु होगा यूरो कप का रोमांच | Patrika News

फ्रांस और रोमानिया के मुकाबले से शुरु होगा यूरो कप का रोमांच

Published: Dec 14, 2015 06:54:00 am

Submitted by:

satyabrat tripathi

अगले वर्ष होने वाले यूरो फुटबाल टूर्नामेंट 2016 के कार्यक्रम की घोषणा हो गई है और दस जून से शुरु हो रहे टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान फ्रांस और रोमानिया के बीच खेला जाएगा।

पेरिस। अगले वर्ष होने वाले यूरो फुटबाल टूर्नामेंट 2016 के कार्यक्रम की घोषणा हो गई है और दस जून से शुरु हो रहे टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान फ्रांस और रोमानिया के बीच खेला जाएगा।

टूर्नामेंट में कुल 24 टीमों को छह अलग अलग ग्रुपों में बांटा गया है। फ्रांस और रोमानिया ने 2010 विश्वकप और 2012 यूरो कप के लिए क्वालिफाई करने से पहले 2008 के यूरो टूर्नामेंट में 0-0 ड्रॉ खेला था। 

ग्रुप ए- फ्रांस, रोमानिया, एल्बीना और स्विटजरलैंड।

ग्रुप बी- इंग्लैंड, रुस, वेल्स और स्लोवाकिया।

ग्रुप सी- जर्मनी, यूक्रेन, पोलैंड, नादर्न आयरलैंड।

ग्रुप डी- स्पेन, चेक गणराज्य, तुर्की, क्रोएशिया।

ग्रुप ई- बेल्जियम, इटली, आयरलैंड गणराज्य,स्वीडन।

ग्रुप एफ- पुर्तगाल, आइसलैंड, ऑस्ट्रिया और हंगरी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो