scriptघर में शौचालय होने पर ही बढ़ेगी सैलरी : राजस्‍थान सरकार | salary will increase if you have Toilet in your house: Rajasthan govt | Patrika News

घर में शौचालय होने पर ही बढ़ेगी सैलरी : राजस्‍थान सरकार

Published: Nov 30, 2015 11:38:00 am

Submitted by:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्‍वच्‍छ भारत अभियान को बेहद गंभीरता से लेते हुए हरियाणा सरकार के बाद अब राजस्‍थान में भी यह नियम लागू कर दिया गया है कि घर में शौचालय होने पर ही सरकारी कर्मचारियों कि वेतनवृद्धि होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्‍वच्‍छ भारत अभियान को बेहद गंभीरता से लेते हुए हरियाणा सरकार के बाद अब राजस्‍थान में भी यह नियम लागू कर दिया गया है कि घर में शौचालय होने पर ही सरकारी कर्मचारियों कि वेतनवृद्धि होगी।
यदि कर्मचारी के घर में शौचालय नहीं होगा तो सरकार उसके वेतन में वृद्धि नहीं करेगी।राज्य सरकार ने कर्माचारियों से उनके घर में शौचालय होने के प्रमाण मांगे हैं।

देशभर में चल रहे स्वच्छता अभियान को लेकर सरकार खासी सजग नजर आ रही है। इसके लिए लोगों से घरों में शौचालय बनवाने का आह्वान किया जा रहा है।
अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को शौचालय बनवाने के लिए पैसे भी दिए जा रहे हैं। अब सरकारी सेवा करने वाले कर्मचारियों के लिए भी इसकी अनिवार्यता कर दी गई है, जो सरकारी घर में शौचालय होने का प्रमाण पत्र देगा उसकी रिपोर्ट वेतनवृद्धि के लिए भेजी जाएगी।
ज्ञात हो कि इसके पहले हरियाणा सरकार ने खुले में शौच नहीं जाने वालों को नौकरी देने का नियम लागू कर दिया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो