scriptबच्चे की मौत, तीन घंटे जाम रहा झांसी-इलाहाबाद रेलमार्ग | The child's death, Jhansi-Allahabad railway interrupted three hours | Patrika News

बच्चे की मौत, तीन घंटे जाम रहा झांसी-इलाहाबाद रेलमार्ग

locationसतनाPublished: Jun 28, 2015 06:14:00 pm

ग्रामीणों ने टै्रक पर शव रखकर किया चक्काजाम, पुलिस व प्रदर्शनकारियों में
झड़प, दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मी घायल, दर्जनों प्रदर्शनकारी भी जख्मी,
चित्रकूट के भंभई गांव की घटना, ग्रामीणों की मांग पर निर्माण एजेंसी के
खिलाफ एफआईआर

This Guy Goes To Commit Suicide On Train Track : H

This Guy Goes To Commit Suicide On Train Track : How Public React To His Action

चित्रकूट

चित्रकूट से लगे भंभई गांव में शनिवार को करीब तीन घंटे तक झांसी-इलाहबाद रेलमार्ग बाधित रहा। दरअसल, यहां ट्रेन की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई थी, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक पर उसका शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। दर्जनों टे्रनें घंटों रुकी रहीं। जाम खुलवाने को मशक्कत कर रही पुलिस व प्रदर्शनकारियों में झड़प भी हुई। जिसमें एक दरोगा सहित तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। इधर, पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में आधा दर्जन प्रदर्शनकारी भी जख्मी हो गए हैं।

सुबह करीब 11 बजे इलाहाबाद-झांसी पैसेंजर जैसे ही चित्रकूटधाम कर्वी से बांदा की ओर बढ़ी। भंभई गांव के पास दौड़कर पटरी पार कर रहा जानकीशरण कुशवाहा (10) पुत्र विपिन निवासी भंभई ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन के गुजरते ही सैकड़ों ग्रामीण रेल ट्रैक के पास आ गए और मानव रहित क्रासिंग पर कोई रेलकर्मी मौजूद न रहने से लोग आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने शव पटरी पर रखकर रेलवे ट्रैक पर जाम कर दिया। आसपास बिखरी रेलवे सामग्री को पटरी पर डालकर ग्रामीण खुद भी वहीं बैठ गए।

घटना की जानकारी होते ही अपर जिलाधिकारी केके द्विवेदी, प्रभारी पुलिस अधीक्षक आरडी चौरसिया सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारी घंटों समझाइश देते रहे, लेकिन ग्रामीण अंडरब्रिज निर्माण में लापरवाही बरतने वाले रेल अधिकारियों पर एफआईआर की मांग पर अड़े रहे।

अंतत: पुलिस ने ग्रामीणों को जबरन शव को पटरी से हटाकर रेल ट्रैक चालू कराने का प्रयास किया, जिसे लेकर प्रदर्शनकारी पत्थर बरसाने लगे। जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया। इसमें दोनों ओर करीब दर्जनभर लोग जख्मी हो गए। घायलों में शिवरामपुर चौकी प्रभारी संतशरण, प्रधान आरक्षक आफाक अहमद व एक अन्य सिपाही भी शामिल है। इसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को मुख्यालय भेजा।

आधा सैकड़ा प्रदर्शनकारियों पर मामला

प्रभारी एसपी आरडी चौरसिया ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर अंडर ब्रिज निर्माण कराने वाली कंपनी आदित्य कांस्ट्रक्शन लखनऊ के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। उधर, लाठीचार्ज व पथराव से घायल दारोगा संतशरण की तहरीर पर अज्ञात लगभग 50 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ रेलवे ट्रैक जाम करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो