scriptमहिला को ट्रेन से धक्का देने वाले टीटी को जेल | Woman pushing, the TT jail | Patrika News
सतना

महिला को ट्रेन से धक्का देने वाले टीटी को जेल

जीआरपी मानिकपुर ने की कार्रवाई, हावड़ा-मुंबई मेल से बुजुर्ग महिला को धक्का देने के मामले में मानिकपुर
जीआरपी ने ट्रेन टीटी प्रदीप कुमार के खिलाफ हत्या के प्रयास का अपराध कायम
किया है।

सतनाJun 02, 2015 / 11:09 pm

मनीष गीते

satna news

satna news

सतना. हावड़ा-मुंबई मेल से बुजुर्ग महिला को धक्का देने के मामले में मानिकपुर जीआरपी ने ट्रेन टीटी प्रदीप कुमार के खिलाफ हत्या के प्रयास का अपराध कायम किया है। मंगलवार को आरोपी टीटी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।

जीआरपी थाना प्रभारी मानिकपुर भुवनेश्वर पाण्डेय ने बताया, सोमवार की शाम हावड़ा-मुंबई मेल के रिजर्वेशन कोच में अपने परिवार के साथ 55 वर्षीय वंदना सिंह निवासी औरंगाबाद यात्रा कर रही थीं। टिकट चेकिंग के दौरान वंदना, उनके पति रामनाथ सिंह और परिवार के सदस्यों के पास जनरल टिकट मिली तो टीटी प्रदीप कुमार ने पेनॉल्टी देने को कहा था।

मानिकपुर स्टेशन में ट्रेन पहुंचने पर जब बिना पेनॉल्टी दिए रामनाथ का परिवार ट्रेन से उतरने लगा तो ट्रेन के चलते ही वंदना नीचे गिरी और उसका पैर चपेट में आने से कट गया। घटना के बाद हंगामा करते हुए रेल यात्रियों ने आरोप लगाया कि टीटी ने वंदना को धक्का दिया है। टीटी को हिरासत में लेकर चश्मदीदों के बयान दर्ज करते हुए जांच करने के बाद टीटी प्रदीप कुमार के विरुद्ध आईपीसी की धारा 307 के तहत अपराध कायम किया गया है।

Hindi News/ Satna / महिला को ट्रेन से धक्का देने वाले टीटी को जेल

ट्रेंडिंग वीडियो