scriptकुलदीप का सपना हुआ साकार | Kuldeep was a dream come true | Patrika News

कुलदीप का सपना हुआ साकार

locationसवाई माधोपुरPublished: Jul 05, 2015 01:48:00 am

गंगापुरसिटी के कुलदीप मीणा ने
सिविल सेवा परीक्षा में 1166 रैंक हासिल की वे फिलहाल राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर
से “सोशियो इकॉलोजिकल पैटर्न ऑफ डांग रीजन” में शोध कर रहे

Swaimadhopur photo

Swaimadhopur photo

गंगापुरसिटी। गंगापुरसिटी के कुलदीप मीणा ने सिविल सेवा परीक्षा में 1166 रैंक हासिल की वे फिलहाल राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से “सोशियो इकॉलोजिकल पैटर्न ऑफ डांग रीजन” में शोध कर रहे हैं। सिविल सेवा में चयन से पहले वे रेलवे में ट्रैफिक इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हो चुके हैं और फिलहाल इसकी ट्रेनिंग कर रहे हैं। इनका आरपीएससी की ओर से आयोजित स्कूल लेक्चरर भूगोल के पद पर भी इसी वष्ाü चयन हुआ।

हालांकि अभी पोस्टिंग नहीं मिली है। कुलदीप के पिता घनश्याम मीणा रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर पॉवर के पद पर गंगापुर में कार्यरत हैं। माता रूपवंती देवी गृहिणी है। कुलदीप ने बताया कि तीसरे प्रयास में उन्हें सिविल सेवा में सफलता मिली है और वह इसका श्रेय अपने माता पिता व ईश्वर को देते हैं। नियमित 8 घंटे पढ़ना उनकी दिनचर्या में शामिल था। सिविल सेवा में चयन होने का सपना उन्होंने स्नातक के प्रथम वर्ष में देखा था और इसके पूरा होने से वे खुश हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो