scriptखोपड़ी के 50 से ज्यादा ऑपरेशन झेलकर दी मौत को मात | Brave Boy faces with more than 50 operations | Patrika News

खोपड़ी के 50 से ज्यादा ऑपरेशन झेलकर दी मौत को मात

Published: May 04, 2015 12:29:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

7 साल की उम्र में खोपड़ी खुलवाकर ऑपरेशन करवाने वाले इस बच्चे को 9 हफ्तो को रहना पड़ा स्टील के फ्रेम में

Billy

Billy

लंदन। सिर का जहां एक ऑपरेशन होना ही लोगों पर भारी पड़ जाता है वहीं बिली मिटछेल एक ऎसा बच्चा है जिसे महज 7 साल की उम्र में ही खोपड़ी के 50 से ज्यादा ऑपरेशन झेलने पड़े। इसमें खुशी की बात ये है कि खतरनाक बीमारी के चलते इतने सारे जटिल ऑपरेशन झेलने के बाद बिली अब स्वस्थ है और उसकी बीमारी का अंत भी हो चुका है।

जन्म से ही थी खतरनाक बीमारी
बिली की खोपड़ी के 50 से ज्यादा ऑपरेशन करने के पीछे का करण उसे बचपन से ही लगी अपेर्ट सिंड्रोम नाम की अजीब बीमारी थी। इस बीमारी चलते खोपड़ी, चेहरे, हाथों और पेरों में मेलफोर्मेशन हो जाता है। बिली की जब इस बीमारी का पता उसके जन्म लेते ही चल गया था, लेकिन कम उम्र होने के चलते उसका पहला ऑपरेशन 4 साल की उम्र में करना पड़ा। इसके बाद 7 साल का होने पर डॉक्टरों में उसका पूरा और सफल ऑपरेशन किया।

9 हफ्तों तक रहा स्टील के फ्रेम में
ऑपरेशन के लिए बिली की खोपड़ी खुलने के बाद उसे वापस जोड़ने के लिए डॉक्टरों उसके सिर और और चेहरे पर 14 से भी ज्यादा रॉड डालकर उसे टाइटेनियम के फ्रेम में पैक किया। अपने सिर और चेहरे पर कसे हुए इस फ्रेम के साथ बिली 9 हफ्तों तक रहा है। हालांकि इसके बाद फ्रेम खोल दिया गया और अब वो स्वस्थ हो चुका है।

ट्रेंडिंग वीडियो