scriptएलोन मस्क हाई स्पीड इंटरनेट के लिए आकाश में भेजना चाहते हैं 4,425 सैटलाइट | Elon Musk Wants Satellites To Swarm The Skies So Earth Can Have Better Internet | Patrika News

एलोन मस्क हाई स्पीड इंटरनेट के लिए आकाश में भेजना चाहते हैं 4,425 सैटलाइट

Published: Nov 19, 2016 11:52:00 am

Submitted by:

ललित fulara

एलोन मस्क धरती पर इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के लिए आसमान में भेजना चाहते हैं कईं  सैटलाइट।

Elon Musk

Elon Musk

न्यूयॉर्क। स्पेसएक्स के सीईओ एलोन मस्क धरती पर इंटरनेट की स्पीड को और ज्यादा तेज करने के लिए आसमान में सैटलाइटों का जमवाड़ा लगाना चाहते हैं। इस प्रोजेक्ट से मंगल पर कॉलोनी बसाने के ‘स्पेसएक्स’ के महत्वकांक्षी प्लान को सहायता मिलेगी। 

स्पेसएक्स कैलिफॉर्निया की कंपनी है और इसका अरबों रुपये का कारोबार है। एलोन मस्क ने 4,425 सैटलाइटों के नेटवर्क को आकाश में स्थापित करने के लिए फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन से अनुमति मांगी है। इस वक्त धरती की कक्षा में 1,419 सक्रिय सैटलाइट हैं।


 उपभोक्ताओं के घरों, इस्टीट्यूट, सरकार और प्रफोशन यूजर को हाईस्पीड ब्रोडबैंड सर्विस मुहैया कराने के मकसद से कंपनी इन सैटलाइटों को आकाश में भेजना चाहती है। समाचार एजेंसी रॉयटर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इन सैटलाइटों का साइज कार के बराबर होगा और ये धरती से 690 से 823 मिल ऊंचाई पर घूमेंगे। 

ट्रेंडिंग वीडियो