scriptसमय से पहले पिघलने लगी है आर्कटिक झील की बर्फ | global warming arctic lakes melting earlier | Patrika News

समय से पहले पिघलने लगी है आर्कटिक झील की बर्फ

Published: Dec 21, 2016 11:33:00 am

Submitted by:

Dhirendra

जलवायु परिवर्तन का सीधा असर अब आर्कटिक झीलों पर भी पडऩे लगा है। 

global warming  arctic lakes melting  earlier

global warming arctic lakes melting earlier

लंदन. ठंड के महीनों में बर्फ में लिपटी रहने वाली आर्कटिक झीलें हर साल पिछले वर्षों की तुलना में एक दिन पहले पिघल रही हैं। उपग्रह से मिली तस्वीरों के इस्तेमाल के जरिये करीब 13,300 झीलों का विश्लेषण करने वाले अनुसंधानकर्ताओं ने इस बात का दावा किया है।



अध्ययन दल में भारतीय मूल का वैज्ञानिक भी
ब्रिटेन के साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में दिखाया है कि वर्ष 2000 से वर्ष 2013 तक की 14 वर्ष की अवधि में तापमान में वृद्धि के कारण बर्फ हर सर्दी में पिछले साल की तुलना में एक दिन पहले पिघल रही है। इस अध्ययन दल में भारतीय मूल का एक वैज्ञानिक भी शामिल रहा। इस काम के लिए वैज्ञानिकों ने उन्होंने झीलों से प्रकाश के प्रतिबिंबित होने से जुड़ी सूचना का इस्तेमाल किया। नासा के मॉडरेट रिजोल्यूशन इमेजिंग स्पेक्ट्रोरेडियोमीटर (मोडिस) सेंसर का इस्तेमाल किया। यह सेंसर दैनिक आधार पर कई तरह की सूचनाओं को एकत्रित करता है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो