scriptतो, इस काम के लिए भी जीमेल का कर सकते हैं इस्तेमाल | Gmail has new features which will prove helpful | Patrika News

तो, इस काम के लिए भी जीमेल का कर सकते हैं इस्तेमाल

Published: Jul 26, 2017 05:07:00 pm

या फिर यदि आप कोई स्क्रीनशॉट लेते हैं या गूगल फोटो में कोई नया फोटो अपलोड करते हैं, तो वह अपने आप आपके इनबॉक्स में आ जाए

Gmail

Gmail

चाहते हैं कि जीमेल पर यदि किसी खास रेसिपिएंट से ईमेल मिले, तो उसका अलग से नोटिफिकेशन आए। या आपके नए ईमेल अटेचमेंट सीधे ही आपकी गूगल ड्राइव में सेव हो जाएं। या फिर यदि आप कोई स्क्रीनशॉट लेते हैं या गूगल फोटो में कोई नया फोटो अपलोड करते हैं, तो वह अपने आप आपके इनबॉक्स में आ जाए। यदि आप ऐसे ही सैकड़ों नए एक्सपेरिमेंट्स से रूबरू होना चाहते हैं, तो आईएफटीटीटी वेबसाइट की मदद लें।

सैकड़ों एपलेट्स का खजाना
आप https://goo.gl/XzCSvo पर जाएं। इसके बाद आपको यहां गूगल या फिर फेसबुक की मदद से लॉग-इन करना होगा। जैसे ही आप लॉग-इन कर लेंगे, एपलेट्स की दुनिया आपका स्वागत करती नजर आएगी। यहां न सिर्फ जीमेल, बल्कि एंड्रॉइड, फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत कई प्लेटफॉम्र्स के लिए एपलेट्स मौजूद हैं। आप इन्हें एक क्लिक पर ऑन कर सकते हैं। जीमेल के अलावा कुछ और भी टास्क, जिन्हें आप यहां आजमा सकते हैं-

एंड्रॉइड फोन का वॉलपेपर वही हो, जो आपकी इंस्टाग्राम की लेटेस्ट पिक्चर हो।

आप आपके ऑफिस में पूरे महीने कितने घंटे रहे, इसका ब्योरा गूगल कैलेंडर की मदद से एक क्लिक पर मिल सकता है।

आपके खोए हुए एंड्रॉइड फोन को टैक्स्ट के जरिए यह आदेश दे सकते हैं कि वह रिंगर वॉल्यूम 100 प्रतिशत कर दे।

जिन फेसबुक फोटोज में आप टैग किए गए हैं, उनका अलग एलबम बना दे।

जैसे ही आप ऑफिस जैसी तयशुदा जगह पहुंचे आपका फोन अपने आप म्यूट हो जाए।

नए वीडियो ब्लॉगर पर पोस्ट हों।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो