script

मिल्की वे के पीछे सैकड़ों आकाशगंगाएं

Published: Feb 14, 2016 01:48:00 pm

Submitted by:

Abhishek Tiwari

वैज्ञानिकों ने पृथ्वी से महज 25 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर ऐसी सैकड़ों
आकाशगंगाओं की खोज की है जो अब तक हमारी आकाशगंगा के मिल्की वे के पीछे
छिपी हुई थी

galaxy

galaxy

कैनवरा। वैज्ञानिकों ने पृथ्वी से महज 25 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर ऐसी सैकड़ों आकाशगंगाओं की खोज की है जो अब तक हमारी आकाशगंगा के मिल्की वे के पीछे छिपी हुई थीं।

इस खोज से ग्रेट अट्रैक्टर के तौर पर जानी जाने वाली रहस्यमयी गुरूत्वाकर्षणीय अनियमितता और लाखों अरबों सूर्य के बराबर गुरूत्वाकर्षणीय बल वाले सैकड़ों हजारों अन्य आकाशगंगाओं को जानने में मदद मिलेगी, ऑस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रीयल रिसर्च ऑग्रनाइजेशन (सीएसआईआरओ) के एक उन्नत रिसीवर से लैस पार्क्‍स रेडियो टेलीस्कोप की मदद से वैज्ञानिक तारों और मिल्की वे के गुबार के पार भी देखने में सक्षम रहे।

इंटरनेशनल सेंटर फॉर रेडियो एस्ट्रोनॉमी रिसर्च (आईसीआरएआर) के केंद्र यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के प्रोफेसर लिस्टर स्टेवली-स्मिथ के मुताबिक, टीम ने 883 आकाशगंगाओं का पता लगाया जिसकी एक तिहाई को इससे पहले कभी नहीं देखा गया था, स्टेवली-स्मिथ ने बताया कि वैज्ञानिक 1970 और 1980 के दशक में ब्रह्मांड विस्तार के कारण हुए प्रमुख विचलन के बाद से रहस्यमयी च्ग्रेट अट्रैक्टरज् की तह तक पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो