script30 जून को थम जाएगी जिंदगी! | June 30 Will be 1 Second Longer: NASA | Patrika News

30 जून को थम जाएगी जिंदगी!

Published: Jun 29, 2015 10:47:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

लीप सेकेंड सिद्दांत की वजह से 30 जून को 1 सेकेंड के लिए रूकेगा समय

Leap Second

Leap Second

न्यूयॉर्क। इस साल 30 जून साल के अन्य महीनों दिनों से लंबा होगा। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि लीप सेकेंड (अतिरिक्त सेकेंड) जुड़ने के चलते इस साल 30 जून के दिन का समय लंबा होगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि धरती का रोटेशन धीमा हो रहा है, जिसे लीप सेकेंड्स में गिना जाता है। कोऑर्डिनेटेड यूनिवर्सल टाइम (यूटीसी) के अनुसार एक दिन में 86,400 सेकेंड्स होते है। यूटीसी अटॉमिक टाइम है यहां 1 सेकेंड अवधि सीसियम के एटम्स में होने वाली पूर्वानुमानित इलेक्ट्रोमैगनेटिक ट्रांजिशन्स के अनुसार मय की जाती है।


पृथ्वी के रोटेशन पर निर्भर करता है समय
इलेक्ट्रोमैगनेटिक ट्रांजिशन्स को बहुत ही विश्वसनीय माना जाता है। सीसियम घड़ी 1,400,000 सालों तक एक सेकेंड की भविष्यवाणी भी बिल्कुल सटीक करती है। पृथ्वी को रोटेशन पर ही पर लगने वाले समय के अनुसार एक मीन सौर दिन, यानी एक दिन की औसत लंबाई निभ्र्भर करता है। सामान्यत: पृथ्वी को एक रोटेशन पूरा करने में 86,400.002 सेकेंड लगते हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक 1820 के बाद से मीन सौर दिन 86,400 सेकेंड्स से लंबा नहीं रहा है। इसी आधार पर 30 जून को ठीक 11:59:59 यूटीसी पर 1 लीप सेकेंड जोड़ा जा रहा है।


यह भी पढ़ें
मानव भी जिम्मेदार है भूकंप के लिए, यह काम करने से बढ़ा है खतरा



इतिहास में ऎसी 26वीं घटना
पहली बार लीप सेकेंड के सिद्धांत को 1972 में प्रतिपादित किया गया था। इसके बाद 25 बार लीप सेकेंड जोड़े जा चुके हैं।


यह भी पढ़ें
वैज्ञानिकों ने बनाया पानी और बैक्टीरिया से चलने वाला इंजन, देखें वीडियो



कंप्यूटर हो सकते हैं क्रेश
वैज्ञानिकों के मुताबिक दिन के 1 सेकेंड बड़ा होने पर कंप्यूटर्स को नुकसान पहुंच सकता है। इसी नुकसान से बचने के लिए ऎसा किया जा सकता है। गौरतलब है कि 2012 में जब लीप सेकेंड जोड़ा गया था, तब कई कंपनियों के कंप्यूटर्स के सॉफ्टवेयर क्रैश हो गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो