scriptनासा ने किया 10 इंजनों वाले ड्रोन का सफल परीक्षण | NASA Tests 10 engine powered Drone | Patrika News
Uncategorized

नासा ने किया 10 इंजनों वाले ड्रोन का सफल परीक्षण

नासा का यह ड्रोन हेलिकॉप्टर और हवाई जहाज की तरह उड़ान भरने और उतरने में सक्षम है

May 05, 2015 / 09:29 am

Anil Kumar

Nasa 10 engine drone

Nasa 10 engine drone

वाशिंगटन। नासा ने 10 इंजनों वाले बैटरी चालित एक मानव रहित यान (यूएवी) का हाल में वर्जीनिया में हैंपटन के आकाश में सफल परीक्षण कर एक नया इतिहास रच दिया।

अत्याधुनिक तकनीक पर करता है काम
यह ड्रोन हेलिकॉप्टर की तरह उड़ान भर सकेगा और साथ ही उतर सकेगा तथा एक विमान की तरह भी उड़ान भरने में सक्षम होगा। लैंगली रिसर्च सेंटर द्वारा विकसित किए जा रहे इस ड्रोन का बीते साल अगस्त में प्रारंभिक परीक्षण सफल रहा था।

हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज की खूबियां
एयरोस्पेस इंजीनियर बिल फ्रेडरिक्स ने कहा, “”उड़ान परीक्षण के दौरान हमने इसे विमान की तरह उड़ानें व हेलिकॉप्टर की तरह मंडराने का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।”” उन्होंने कहा, “”हम बेहद उत्साहित हैं। अब हम अपने दूसरे उद्देश्य पर काम कर रहे हैं।”” लैंगली के दल ने उम्मीद जताई कि यह तकनीक छोटे स्तर पर डिलीवरी या कृषि/औद्योगिक निगरानी के लिए किया जा सकेगा। 

Home / Uncategorized / नासा ने किया 10 इंजनों वाले ड्रोन का सफल परीक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो