scriptएपल वॉच पर उपलब्ध होगा इंस्टाग्राम | Now use Instagram on Apple watch | Patrika News

एपल वॉच पर उपलब्ध होगा इंस्टाग्राम

Published: Apr 20, 2015 06:51:00 pm

पहनने वाले किसी भी उपकरण पर इंस्टाग्राम पहली बार अपनी सुविधाएं
प्रदान कर रहा है

Apple watch

Apple watch

न्यूयॉर्क। फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम एपल वॉच पर भी उपलब्ध होगी। स्मार्टवॉच पर यह अब एक नए एप के साथ आ रही है, जो किसी के द्वारा कोई तस्वीर पोस्ट करते ही आपको तत्काल अलर्ट जारी करेगी। एक रपट के मुताबिक, फेसबुक के स्वामित्व वाली साइट इंस्टाग्राम अपने उपयोगकर्ताओं को उनके मित्र द्वारा पोस्ट की गई किसी भी तस्वीर के बारे में स्मार्टवॉच पर अलर्ट जारी कर उन्हें उनके नजदीक रखने में मदद करेगी।

पहनने वाले किसी भी उपकरण पर इंस्टाग्राम पहली बार अपनी सुविधाएं प्रदान कर रहा है, क्योंकि इससे पहले उसने गूगल ग्लास व स्मार्टवॉच से खुद को दूर रखा था। इंस्टाग्राम के डिजायनर इयान सिलबर के मुताबिक, एपल वॉच के छोटे से स्क्रीन पर इसका छोटा सा खूबसूरत, मैग्जीन के समान फोटो इस एप के बारे में उपयोगकर्ताओं को एक बार फिर से सोचने को मजबूर करेगा।

सिलबर के अनुसार, मुझे लगता है कि स्मार्ट वॉच वास्तव में तत्काल सूचनाएं व नोटिफिकेशन पाने के लिए है। घड़ी के साथ इंस्टाग्राम का प्रयोग लोगों को इसके बारे में एक बार फिर से सोचने को मजबूर करेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो