scriptडैने वाले डायनासोर का जीवाश्म चीन में मिला | Scientists find dinosaurs which had wings like bats | Patrika News

डैने वाले डायनासोर का जीवाश्म चीन में मिला

Published: Apr 30, 2015 08:01:00 pm

वैज्ञानिकों का मानना है कि यह डायनासोर हवा में न केवल
गोते लगाता था, बल्कि उड़ान भी भरता था

Dinosaur

Dinosaur

लंदन। वैज्ञानिकों ने एक ऎसे डायनासोर के जीवाश्म की खोज की है, जिसके शरीर पर चमगादड़ की तरह डैने थे। चीन के हेबेई प्रांत के किंगलैंग काउंटी के एक खेत में एक किसान ने इस जीवाश्म की खोज की। चीन के जीवाश्म विज्ञानियों ने कहा कि यह जीवाश्म एक छोटे डायनासोर का है, जिसके बारे में माना जा रहा है कि 16 करोड़ साल पहले उसका अस्तित्व था।

समाचारपत्र “डेली मेल” ने बीजिंग में चाइनीज अकादमी ऑफ साइंसेज में प्रोफेसर सिंग सू के हवाले से कहा, यह मेरे लिए कुछ अलग है। यह अब तक की बेहद अप्रत्याशित खोज है। यह डायनासोर बिल्कुल अलग है। इसके पंख अन्य सभी पक्षियों व निकट सबंधियों से बिल्कुल अलग हैं।

नए डायनासोर के पंख खड़े बाल जैसे व डैने चमगादड़ जैसे हैं, जो भित्तियों से ढंके हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि यह डायनासोर हवा में न केवल गोते लगाता था, बल्कि उड़ान भी भरता था। इस नए किस्म के डायनासोर के जीवश्म का नाम “यी की” रखा गया है, जिसका मतलब विचित्र पंख होता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो