scriptप्रयोगशाला में थ्रीडी प्रिंट से बनाया गया जिगर ऊतक | scientists make 3d print liver which will be usefull in the medical field | Patrika News

प्रयोगशाला में थ्रीडी प्रिंट से बनाया गया जिगर ऊतक

Published: Feb 14, 2016 02:55:00 pm

Submitted by:

Abhishek Tiwari

शोधार्थियों ने कहा कि यह तकनीक नयी दवाओं का निर्माण करते वक्त दवा कंपनियों के समय और धन की बचत में कारगर हो सकती है

3D liver printing

3D liver printing

कैलिफोर्निया। वैज्ञानिकों ने थ्रीडी (त्रिआयामी) प्रिटिंग तकनीक से जिगर के एक ऊतक को विकसित किया है। इसका प्रयोग रोगी विशेष की बीमारी के अनुरूप दवा परीक्षण करने में किया जा सकता है क्योंकि यह मानव जिगर के ऊतक की बहुत करीबी नकल है और इसकी संरचना एवं कार्यविधि भी वैसी ही है।

शोधार्थियों ने कहा कि यह तकनीक नयी दवाओं का निर्माण करते वक्त दवा कंपनियों के समय और धन की बचत में कारगर हो सकती है।

सैन डिएगो की युनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में प्रोफेसर शाओचेन चेन ने बताया कि हमने एक ऐसी विधि बनाई है जिसे दवा कंपनियां अपनी नयी दवाओं पर अध्ययन के लिए प्रयोग कर सकती हैं और इससे उन्हें दवाओं की क्षमता और उसके मनुष्यों पर प्रभाव के बारे में जानने के लिए पशुओं या मनुष्यों पर उन दवाओं के परीक्षण का इंतजार नहीं करना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो