scriptचांद पर 2030 तक बस सकता है गांव | Scientists predict the possibility of villages on Moon by 2030 | Patrika News

चांद पर 2030 तक बस सकता है गांव

Published: Jan 11, 2016 10:56:00 am

वैज्ञानिको की माने तो चांद पर गांव या बस्ती बसाने का सपना साल 2030 तक हकीकत में बदल सकता है

villages on moon

villages on moon

लंदन। वैज्ञानिको की माने तो चांद पर गांव या बस्ती बसाने का सपना साल 2030 तक हकीकत में बदल सकता है। साइंस एलर्ट वेबसाईट पर छपी खबर के मुताबिक हाल ही में नीदरलैंड में हुए यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) की 2020-2030 तक चंद्रमा पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई की अगले दशक में अंतरिक्ष यात्रियों के लिए चांद पर गांव बसाने का सपना पूरा हो सकता है। उनके मुताबिक चांद पर गांव बसाने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा की, आने वाले समय में मंगल और दूसरे ग्रहों के मानव अभियानों में यह बीच के ठहराव (स्टॉपओवर) के रूप में काम करेगा।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की कैथी लौरिनी ने कहा कि ईएसए के अंतरिक्ष अन्वेषण रणनीति से मंगल ग्रह के रास्ते पर मानव अभियानों के लिए चंद्रमा एक प्राथमिकता गंतव्य और बीच के ठहराव का काम करेगा। ईएसए की योजना के मुताबिक 2020 की शुरूआत में चंद्रमा के पर विभिन्न सुविधाओं के निर्माण शुरू करने के लिए रोबोट को भेजा जाएगा, उसके बाद वहां इंसानो को भेजने की योजना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो