scriptबैठने वाली सीट पर बच्चे को सुलाया तो जान को खतरा | Sleeping baby on sitting chair can become dangerous | Patrika News

बैठने वाली सीट पर बच्चे को सुलाया तो जान को खतरा

Published: Apr 27, 2015 11:19:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

बैठने वाली अथवा कार की सीट पर छोटे बच्चों को सुलाने पर उनकी जिंदगी पड़ सकती है खतरे में

न्यूयॉर्क। एक हालिया अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि बच्चे को किसी बैठने वाली सीट पर सुलाने से उसकी जिंदगी खतरे में पड़ सकती है।

47 मामालो में किया परीक्षण
वैज्ञानिकों ने 47 ऎसे मामलों का परीक्षण किया, जिसमें दो साल से कम उम्र के बच्चों की मौत उन्हीं के लिए डिजाइन की गई बैठने वाली सीट या उस जगह हुई, जिसमें उसे ले जाया जा रहा था। इन मामलों में से दो तिहाई मामलों में कार की सीट शामिल थी, जबकि अन्य मौतें झूले एवं स्ट्रौलर जैसे बच्चों को रखने वाले उपकरणों के चलते हुई।

बैठने वाली जगह पर सोना है खतरनाक
इस परीक्षण के दौरान अधिकतर मामलों में वैज्ञानिकों ने पाया कि बच्चे इन बैठने वाली जगहों में सो गए थे। अध्ययन के लेखक पेन स्टेट मिल्टन एस हर्शे मेडिकल सेंटर के डॉक्टर एरिच बत्रा ने बताया, “कई अभिभावक बच्चों के लिए बैठने वाले या सोने वाले उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं और यह नहीं देखते कि इससे बच्चे की जान को खतरा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो