scriptवॉट्सएप पर यूं शेयर करें लार्ज फाइल | This is how you can share large files on WhatsApp | Patrika News

वॉट्सएप पर यूं शेयर करें लार्ज फाइल

Published: Jul 20, 2017 11:53:00 am

इनके जरिए आप पूरी फीचर फिल्म भी शेयर कर सकते हैं

WhatsApp

WhatsApp

यदि आपको वॉट्सएप पर 16 एमबी से बड़े आकार का वीडियो या कोई अन्य फाइल शेयर करनी हो, तो वॉट्सएप इसकी परमिशन नहीं देता। यदि आप 2 जीबी तक की कोई फाइल वॉट्सएप के जरिए भेजना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ ट्रिक्स अपनाएं। इनके जरिए आप पूरी फीचर फिल्म भी शेयर कर सकते हैं। साथ ही आप उन फॉर्मेट की फाइल्स को भी शेयर कर सकते हैं, जिन्हें वॉट्सएप सामान्य तौर पर परमिट नहीं करता। जानिए कैसे-

गूगल ड्राइव या ड्रॉपबॉक्स की मदद लें

यदि आप 16 एमबी से बड़े आकार की फाइल को वॉट्सएप के जरिए शेयर करना चाहते हैं, तो इसका एक आसान तरीका यह है कि उस लार्ज फाइल को आप गूगल ड्राइव या ड्रॉपबॉक्स की मदद से शेयर करें। एक बार जब फाइल अपलोड हो जाए, तो उसे क्लाउड पर पब्लिक एक्सेस दें आौर उसका शेयर लिंक हासिल करें। जैसे ही आप उस शेयर लिंक को वॉट्सएप के जरिए अपनी चैट में सेंड करेंगे, वह लिंक आपके दोस्त तक पहुंच जाएगा। अब वह इस पर क्लिक कर इसे आसानी से एक्सेस कर सकता है।

एप की मदद लें
यदि सीधे ही गूगल ड्राइव या ड्रॉपबॉक्स को एक्सेस करने में परेशानी है, तो इसके लिए आप एप्स की मदद ले सकते हैं। वॉट्सटूल ऐसा ही एक खास एप है, जो इस काम में आपकी पूरी मदद कर सकता है। इसे इंस्टॉल करने के लिए https://goo.gl/ywZ9Gx पर जाएं। एप इंस्टॉल होने के बाद वॉट्सएप में जहां आपको अपलोड करने का ऑप्शन मिलता है, वहां यह आपके ऑप्शन बढ़ा देता है। यहां से सीधे ही गूगल ड्राइव की फाइल्स को एक्सेस कर सेंड कर सकते हैं। –
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो