scriptबिजली समस्या से नाराज ग्रामीणों ने बरसते पानी में बिलकिसगंज मार्ग पर लगाया जाम | Traffic disrupted for two hours on Bilkisganj road | Patrika News
सीहोर

बिजली समस्या से नाराज ग्रामीणों ने बरसते पानी में बिलकिसगंज मार्ग पर लगाया जाम

बिजली कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, दो घंटे तक बाधित रहा यातायात

सीहोरJul 29, 2017 / 12:26 am

Bharat pandey

electricity problem

electricity problem

सीहोर. बिजली समस्या से जूझ रहे कई गांव के ग्रामीणों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा और गिरते पानी में सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगने से आवागमन ठप हो गया था। करीब दो घंटे तक वाहनों के पहिए थमे रहे।

बिजली कंपनी की अनदेखी से ग्र्रामीणों की मुश्किल कम होती नहीं दिख रही हंै। करीब तीन दर्जन गांव दो महीने से बिजली की समस्या से जूझ रहे है। बिलकिसगंज मार्ग पर नई चंदेरी में शुक्रवार को नई चंदेरी, पुरानी चंदेरी, पिपलिया, आलमपुर, तकीपुर के तीन सौ से अधिक ग्रामीणों ने बरसते पानी में सड़क पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि कई दिन से बिजली का आना जाना हो रहा है।इससे कामकाज प्रभावित हो रहे हैं।पानी की समस्या से भी सामना करना पड़ता है। गुरुवार की रात से फिर बिजली नहीं है, जिसका अभी तक कोई पता नहीं है।

नहीं निकल सके वाहन
बिजकिसगंज मार्ग से सीहोर, भोपाल सहित अन्य जगह पर आवागमन होता है। ग्रामीणों के विरोध से चंदेरी के पास दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। नायब तहसीलदार अमले के साथ मौके पर पहुंचकर जल्द समस्या का निराकरण कराने का आश्वासन दिया। इस पर ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया। इसके बाद ही रात से गुल बिजली भी आ गई थी।

बिजली की समस्या से जूझ रहे ये गांव
दो माह से बिजली समस्या ये तीन दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हैं। इनमें चंदेरी, तकीपुर, पिपलिया, शेरपुर, बरखेड़ी, बिजलौन, आलमपुरा, टिटोरा, शिकारपुर, बमूलिया, बडऩगर आदि शामिल हैं।

एक माह पूर्व कलेक्टर से लगाई थी गुहार
एक माह पहले ग्रामीणों ने जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत कर बिजली समस्या को सुधारने की गुहार लगाई थी। गामीणों ने बताया कि बरखेड़ी फीडर से हर आधे घंटे में बिजली गुल कर दी जाती है। स्थाई निराकरण नहीं होने पर ऊर्जा विभाग के अफसरों को भी शिकायत दर्ज कराई थी।

ग्रामीणों की मांगें
बिजली खंभे, पेड़ों पर लटक रहे तार की मरम्मत की जाए। 33 केवी बिलकिसगंज फीडर से गांवों को जोड़ा जाए। पर्याप्त स्टॉफ की व्यवस्था की जाए। सब स्टेशन बरखेड़ी पर एक बीसी रखी जाए। पर्याप्त बिजली दी जाए।

दिक्कत उठा रहे
बिजली की समस्या दो महीने से हमारा इम्तिहान ले रही है। हर कभी बंद-चालू की स्थिति रहती है। बीती रात से बिजली नहीं है। मजबूरी में ये कदम उठाना पड़ा। गब्बर सिंह, ग्रामीण चंदेरी

50 गांव प्रभावित
 दो माह से बिजली समस्या से 50 गांव प्रभावित है। इस संबंध में कलेक्टर को शिकायत दर्ज कराई थी। जब कुछ नहीं हुआ तो चक्काजाम कर विरोध जताया। एमएस मेवाड़ा, ग्रामीण चंदेरी

हटाया चक्काजाम
 ग्रामीणों ने बिजली समस्या को लेकर चक्काजाम लगाया था। उन्हें समझाइश दी गई। इसके बाद जाम समाप्त कर दिया था। केशव सोलंकी, नायब तहसीलदार सीहोर

सप्लाई चालू करा दी
ग्रामीण दो माह से बिजली की समस्या बता रहे हैं। ऐसा नहीं है। बीती रात 33 केवी का तार टूटने से बिजली नहीं थी। शुक्रवार सुबह तार जोड़कर सप्लाई चालू करा दी। दिनेश सुखेजा, डीई बिजली कंपनी सीहोर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो