scriptप्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत में गंदगी का अंबार | Amber of dirt in the state's largest panchayat | Patrika News

प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत में गंदगी का अंबार

locationसिवनीPublished: Jul 18, 2017 11:42:00 am

Submitted by:

mahendra baghel

 ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पीने का पानी

seoni

seoni


सिवनी. मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत छपारा में गंदगी का अंबार लगा है। सफाई व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी हो गर्ई है। ग्रामीणों पीने के पानी के लिए भी परेशान है। पंचातय के सभी वार्डों में नल नहीं आने की शिकायत आम हो गई है। ग्रामीणों की माने तो ग्राम पंचायत से शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
पंचायत के वार्ड क्रमांक 19 बस स्टैंड के पास स्थित फरेश कॉलोनी में नाली का पानी सड़क व वहां स्थित हैंडपंप तक फैला हुआ है। ग्राम पंचायत में दर्जनों बार शिकायत के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रहवासियों ने इसकी शिकायत कलेक्टर को जनसुनवाई में की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सफाई नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस संबंध में सरपंच और सचिव का कहना है कि शिकायत मिली है। जल्द ही सफाई कराई जाएगी।

दिया जाएगा धरना
ग्राम पंचायत में समय रहते पेयजल व सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो ग्रामपंचायत कार्यालय के सामने धरना दिया जाएगा। मुन्ना बरमाया, ग्रामीण

तीन माह से नहीं आ रहा नल
पंचायत को कई बार शिकायत की गई। जनसुनवाई में भी यह मामला लगाया गया है। तीन माह से नल नहीं आ रहा है। – मनोज कौशले

लाना पड़ रहा दूर से पानी

पीने का पानी दूर से लाना पड़ रहा है। पंचायत की हठधर्मिता से गंदगी का अंबार लगा है और पानी की समस्या बनी हुई है। – विकास दुबे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो