scriptदिव्यांगों ने दिखाया अपना हुनर | Diwyangon showed his skills | Patrika News

दिव्यांगों ने दिखाया अपना हुनर

locationसिवनीPublished: Dec 09, 2016 11:38:00 am

Submitted by:

Prashant Sahare

नौ दिसंबर को शेष बची खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का प्रदर्शन किया जाएगा।

patrika

patrika


सिवनी. प्रतिवर्षानुसार तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में आठ दिसम्बर को मिशन ग्रांउड सिवनी में सभी जनपद पंचायतों एवं जिले में संचालित आशादीप विशेष विद्यालय, सीडब्लूएसएन छात्रावास एवं सेंट फ्रासिंस दिलखुश स्पेशल स्कूल से आए दिव्यांगजनो (आस्थि बाधित, दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित एवं मानसिक बाधित) ने आयोजित विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं जैसे-100 मीटर दौड एवं 50 मीटर दौड सभी वर्गवार, ट्रायसायकिल दौड, कुर्सी दौड, मटकी फोड़, गोला फेंक, तवा फेंक एवं ड्रांईग में भाग लेकर अपने सामथ्र्य का अद्भुत प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभांरभ जिला पंचायत अध्यक्ष मुख्य अतिथि मीना बिसेन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चतुर्वेदी एवं सामाजिक न्याय एवं निरूशक्तजन कल्याण उपसंचालक बीरेश सिंह बघेल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर तिलक, दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। सरस्वती की वंदना का गायन एवं स्वागत गीत आशादीप विशेष विद्यालय के दृष्टिबाधित बच्चों द्वारा किया गया । प्रतिवेदन वाचन में बीरेश सिंह बघेल ने कहा की जो दिव्यांग बच्चे विभिन्न प्रकार की आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं वे विजेता हो या न हो। उन्हे पुरूस्कार मिले या न मिले लेकिन वे प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने सामथ्र्य का प्रदर्शन अवश्य करें क्योंकि हमें उनके हौसले को बढाना है उनकी छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाना है एवं समाज की मुख्य धारा से जोडऩा है । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मीना बिसेन ने अपने उद्बोधन में कहा कि विकलांग होना अभिशाप नही है। आपने महान कवि सूरदास एवं अष्टवक्र जैसे दिव्यांगो का उदाहरण दिया कि ये दिव्यांग होते हुए भी उन्नति के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचे है। इन्होंने देश के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है। कार्यक्रम के अध्यक्ष चंद्रशेखर चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने दिव्यांग शब्द दिया है।
समस्त जनपद पंचायतों एवं जिले में संचालित संस्थाओं से आए पंजीकृत कुल 264 सभी वर्ग के दिव्यांग प्रतिभागियों ने खेलकूद प्रतियोगिताओं मे बढ-चढकर भाग लिया। नौ दिसंबर को शेष बची खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का प्रदर्शन किया जाएगा। कलेक्टर धनराजू एस एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी जे समीर लकरा के आतिथ्य में विजेता दिव्यांगजनों को पुरूस्कृत कर पुरूस्कार वितरण किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो