scriptअतिथियों ने हड़ताल में बिताया तीसरा दिन | Guests spent the third day in the strike | Patrika News

अतिथियों ने हड़ताल में बिताया तीसरा दिन

locationसिवनीPublished: Dec 06, 2016 06:26:00 pm

Submitted by:

Prashant Sahare

अतिथि शिक्षकों ने उठाई नियमित करने की मांग

seoni

seoni


सिवनी. मप्र संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ जिला इकाई के बैनर तले तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन कचहरी चौक में किया गया। धरना आंदोलन का तीसरा दिन मंगलवार भी अतिथि शिक्षकों ने शासन के प्रति नाराजगी जाहिर करते बिताया और अपनी मांगों के लिए आवाज बुलंद करते रैली निकाली।
संघ के जिलाध्यक्ष लीलाधर जैन ने बताया कि सभी अतिथि शिक्षक एक सूत्रीय मांग नियमितीकरण को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। यह धरना प्रदर्शन मप्र के सभी 51 जिलों में एक साथ जिला स्तर पर किया जा रहा है। वहीं बताया कि तीन दिवसीय धरना के बाद भी शासन ने मांग नहीं मानी तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा।
विधायक ने किया समर्थन –
संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ जिला इकाई के द्वारा किए जा रहे धरना आंदोलन में सिवनी विधायक दिनेश राय के प्रतिनिधि पंडाल में पहुंचे और आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए मांग को उचित बताया। प्रतिनिधि ने बताया कि विधायक राय विधानसभा सत्र प्रारम्भ होने के कारण भोपाल में उपस्थित हैं। जिस पर विधायक ने सूचना मिलते ही अपने शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि संजय मंडल और अन्य विभाग के प्रतिनिधि श्याम मिलन पांडेय, प्रियंक तिवारी, एहफाज खान, रोहित कुमार जैन को धरना स्थल पर जाने निर्देशित किया व समर्थन पत्र दिया।
अतिथि शिक्षकों ने सौंपा मांग पत्र –
अतिथि शिक्षकों ने मांग को उठाते हुए कहा कि उन्हें उच्च न्यायलय के निर्णय का पालन करते हुए गुरुजियों की तरह लाभ दिया जाए। विभागीय परीक्षा लेकर संविदा शिक्षक नियुक्त किया जाए। इन मांगो को लेकर सिवनी विधायक के नाम प्रतिनिधी मंडल को ज्ञापन सौंपा गया।
आंदोलन में इनकी रही उपस्थिति –
धरना, प्रदर्शन के मौके पर सभी विकासखण्डों के अतिथि शिक्षक जिला संघ के आव्हान पर धरने में शामिल हो रहे हैं। सोमवार को धरने पर बैठे अतिथि शिक्षकों में पीआर सदाफल, जेएच राय, महेन्द्र कुमार नांदेकर, महानारायण पाण्डेय, विवेक श्रीवास्तव, गणेश प्रसाद ठाकुर, सतीश विश्वकर्मा, जयन्त गोखले, राधा सोनी, प्रियंका वासनिक, अंशु उपाध्याय, रितु मालवीय, अर्जिता मिश्रा, संगीत उपाध्याय, ज्योति कटरे, शबाना खान, राजेश्वरी सराठे, डहेरिया, समीक्षा सदाफल, अनीसा बेगम, शबनम नाज, सीला श्रीवास, आरती अग्रवाल, माया बिसेन, नीता शर्मा, शोभा नरबरिया, सरिता रूसे, फरजाना खान, प्रवीण तिवारी, शेरसिंह रजक राजेश कुमार बाजपेयी, सतीश कुमार साहू, राहुल गौतम, अशोक बिसेन, इन्द्र कुमार विश्वकर्मा, संजय कुमार राय, जगतराम सनोडिया, तीरथ नामदेव, केके उईके, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, नीरज तिवारी व अन्य महिला-पुरुष अतिथि शिक्षक अपनी मांगो को लेकर धरने पर बैठे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो