scriptछात्रों ने की रेग्यूलर कक्षा लगाने की मांग | Students demanded to set up Regular Class | Patrika News
सिवनी

छात्रों ने की रेग्यूलर कक्षा लगाने की मांग

समस्याओं के तरफ ध्यान आकृष्ट कराया है।

सिवनीJul 14, 2017 / 11:54 am

mahendra baghel

seoni

seoni

 
सिवनी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को पीजी कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर विद्यार्थियों को हो रही समस्याओं के तरफ ध्यान आकृष्ट कराया है। ब्लाक संयोजक आयुष चौहान ने कहा कि विद्यार्थियों को अंकसूची लेने में प्रवेश पत्र न होने पर पचास रुपए का चालान कटाना पड़ रहा है। कॉलेज परिसर में साफ.-सफाई और स्वच्छता को लेकर ठोस कदम उठाया जाए एवं नवीन छात्र-छात्राओं और कॉलेज की समय-सीमा निर्धारण किया जाए। रेग्यूलर कक्षाओं को लगाया जाए। साथ ही सभी कक्षा का टाइम-टेबल निर्धारित किया जाए। इस तरह से मांग रखते हुए विभाग सह संयोजक विवेक दुबे, जिला प्रमुख रौनक श्रीवास्तव, जिला संयोजक अंकित सिंह ठाकुर, जिला सह संयोजक बादल बेन, जिला जनजाति प्रमुख प्रताप परते, शिवम पांडेय सत्यम जैन, पूर्वक बनवारी, मयंक भांगरे, प्रिन्स दुबे, रविन्द्र बघेल, अभय बघेल, सुदीप बघेल, रौनक पवमे, शिवम बघेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो