scriptजेल में बंदियों ने जाने कानूनी अधिकार | The legal rights to detainees in prison | Patrika News

जेल में बंदियों ने जाने कानूनी अधिकार

locationसिवनीPublished: Jan 10, 2017 06:09:00 pm

Submitted by:

Prashant Sahare

विधिक साक्षरता शिविर में पहुंचे न्यायाधीश

seoni

seoni


सिवनी.
उपजेल लखनादौन में सोमवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपजेल में निरुद्ध करीब 140 बंदियों को कानूनी जानकारी देने लखनादौन न्यायालय के न्यायाधीशगण उपस्थित रहे।
विधिक साक्षरता शिविर न्यायाधीश एमके मण्डलोई एडीजे लखनादौन, शालिनी शर्मा एडीजे, संजय कुमार जैन एईजेएम, रामजी लाल ताम्रकार, एईजेएम, सुनीता ताराम जेएमएफसी की उपस्थिति में हुआ। उन्होंने बताया कि बंदी विधिक सहायता प्राप्त कर अपना पक्ष न्यायालय के समक्ष रख सकते हैं, इसके लिए उन्हें पूरी सहायता उपलब्ध कराई जाती है। वहीं बंदियों ने सवाल-जवाब के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उपजेल के जेलर अभय वर्मा द्वारा बंदियों से जुड़ी जानकारी न्यायाधीशगणों को दी गई, वहीं जेल परिसर का निरीक्षण भी किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो