script शहडोल लोकउत्सव में 66.82 मतदान, 5 प्रतिशत वोटिंग का इजाफा | start voting for the shahdol lok sabha by-election | Patrika News

 शहडोल लोकउत्सव में 66.82 मतदान, 5 प्रतिशत वोटिंग का इजाफा

locationशाहडोलPublished: Nov 19, 2016 08:45:00 pm

Submitted by:

Shahdol online

मतदान दल रवाना, स्ट्रांग रूम में जमा हो रही मशीनें, 22 को होगा भाग्य का फैसला

voting

voting

शहडोल। शहडोल संसदीय क्षेत्र के उप निर्वाचन का लोक उत्सव सुबह 7 बजे से शुरू होकर देर रात तक चला। निर्वाचन को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें लगीं गई हैं। सुबह मतदान धीमा रहा और धूप खिलते ही मतदान खिला। 66.82 प्रतिशत मतदान हुआ लोकसभा उपचुनाव में आज शहडोल, अनूपपुर, उमरिया और कटनी के बड़वारा सहित आठ विधानसभा क्षेत्रों के 2070 मतदान केंद्रों पर मैदान में उतरे तीन महिलाओं सहित 17 प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम में बंद किया। जयसिंहनगर में 73.60, जैतपुर में 74.48, कोतमा में 56.57, अनूपपुर 67.51, पुष्पराजगढ़ में 69.14,बांधवगढ़ में 71.89, मानपुर में 68.03, बड़वारा में 66 07 प्रतिशत मतदान हुआ। संसदीय क्षेत्र में पुरुषों के मतदान का प्रतिशत 69.09 व महिलाओं का 64.48 रहा। उल्लेखनीय है कि पिछली लोकसभा में 62.045 प्रतिशत मतदान हुआ था। पिछली बार की तुलना में 4.775 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के बाद दल रवाना हो गए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मशीनों को स्ट्रांग रूम में जमा कराया जा रहा है।

क्या रही दिनभर की हलचल
– कटनी जिले से बहोरीबंद विधानसभा के कांग्रेस विधायक सौरभ सिंह को मतदान केंद्र के समीप चुनाव प्रचार करते पाए जाने पर हिरासत में लिए जाने की खबर है। हिरासत में लेकर बड़वारा थाना ले जाया गया था। हालांकि बाद में उन्हें समझाइश के बाद छोड़ दिया गया था।

– कड़ाके की ठंड के कारण सुबह भले ही मतदान धीमा रहा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ वोटिंग प्रतिशत में इजाफा हुआ।

– सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 11.5 प्रतिशत मतदान रहा, तो वही 09 बजे से 11 बजे तक 29.89 प्रतिशत मतदान हुआ।

– 11 बजे से लेकर 01 बजे तक मतदान का प्रतिशत 45.17 है। अब 1 बजे से 3 बजे तक 58.32 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

– शाम 5 बजे तक लगभग 63 प्रतिशत मतदान हुआ। सर्वाधिक मतदान जैतपुर में 70 प्रतिशत और सबसे कम कोतमा में 53.67 प्रतिशत मतदान हुआ है।




पुष्पराजगढ़ में सर्वाधिक मतदान

दोपहर 3 बजे तक मतदान में खासा इजाफा देखने को मिला। कई केंद्रों में 70 प्रतिशत के पार वोटिंग हो चुकी है। 3 बजे तक 58.32 प्रतिशत मतदान हो चुका है। अनूपपुर जिले की पुष्पराजगढ़ विधानसभा में 64 प्रतिशत, कोतमा में 52.09 व अनूपपुर में 54.50 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार कटनी जिले के बड़वारा में 57.91 वोटिंग हो चुकी है। मानपुर में 56.50, बांधवगढ़ में 58.50 प्रतिशत, जयसिंह नगर में 62 व जैतपुर में 61 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

election

45 केे पार पहुंचा मतदान

11 बजे से लेकर 01 बजे तक मतदान का प्रतिशत 45.17 है। शहडोल जिले की जयसिंहनगर विधानसभा में 01 बजे तक 41.11 प्रतिशत व जैतपुर में 40.21 प्रतिशत मतदान हुआ। अनूपपुर जिले की कोतमा विधानसभा में 41 प्रतिशत, अनूपपुर में 39.14 प्रतिशत, पुष्पराजगढ़ में 59 प्रतिशत वोटिंग हुई। इसी प्रकार उमरिया जिले के बांधवगढ़ में 48.90, मानपुर में 45.70 प्रतिशत मतदान हुआ। बड़वारा में 46.25 प्रतिशत मतदान हुआ।


दो घंटे में बढ़ा मतदान का प्रतिशत

सुबह 7 बजे से 9 बजे तक जहां महज 11.5 फीसदी वोट पड़े थे तो वहीं 9 बजे से 11 बजे तक 29.89 प्रतिशत मतदान हुआ। शहडोल जिले की जयसिंहनगर विधानसभा में 11 बजे तक 31 प्रतिशत व जैतपुर में 32 प्रतिशत मतदान हुआ। अनूपपुर जिले की कोतमा विधानसभा में 24 प्रतिशत, अनूपपुर में 24.90 प्रतिशत, पुष्पराजगढ़ में 33 प्रतिशत वोटिंग हुई। इसी प्रकार उमरिया जिले के बांधवगढ़ में 27.50, मानपुर में 32.07 प्रतिशत मतदान हुआ। बड़वारा में 34.08 प्रतिशत मतदान हुआ। 


यह है मतदान का स्तर

शहडोल के जयसिंहनगर विधानसभा में 16 प्रतिशत व जैतपुर में 17 प्रतिशत मतदान 9 बजे तक हुआ। इसी प्रकार अनूपपुर के कोतमा विस में 12.3 प्रतिशत, अनूपपुर में 12.63 व पुष्पराजगढ़ में 8.35 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं उमरिया जिले की बांधवगढ़ विधानसभा में 7.4 प्रतिशत मतदान, मानपुर में 9.82 प्रतिशत मतदान हुआ। कटनी की बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में 7.25 प्रतिशत मतदान हुआ।



सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम

निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के मतदान के लिये सभी मतदान केंद्रों में व्यापक इंतजाम किए गए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू करवाया गया। सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे थे। धीरे-धीरे मतदाताओं की कतारें मतदान केंद्र पर लगने लगी हैं। क्रिटिकल मंतदान कें्रद्रों में भी सीधे ब्रॉडकास्टिंग जारी है। 


इनके माध्यम से कर सकते हैं मतदान

लोक उत्सव का भागीदार बनने के लिए निवार्चन आयोग द्वारा 11 वैकल्पिक पहचान पत्र की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। वोटर आईडी के साथ पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, सेवा पहचान पत्र, पासबुक, पेन कार्ड , स्मार्ट कार्ड , मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज, फोटो मतदाता पर्ची के साथ मतदान किया जा सकता है।

voting

मतदाता मुखर, प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कन

लोकसभा उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ी हुई है। वोटिंग से एक दिन पहले भी सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं के बीच जाकर जनसंपर्क किया। चुनाव परिणाम भले ही 22 को आएगा, लेकिन कयासो का दौर जारी हो गया है। इस उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के साथ ही अन्य दलों की साख भी दांव पर है। वहीं नोटबंदी को लेकर भी इस चुनाव के परिणाम अहम होंगे। यहीं कारण है कि भाजपा जहां इस उपचुनाव को जीत कर सरकार के कामकाज और नोटबंदी को सही ठहराने की कोशिश में है। वहीं कांग्रेस भी इस सीट को लेकर अपना सब कुछ दांव पर लगा चुकी है। नामांकन प्रक्रिया के साथ ही प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार भी शुरू हो गया था। दोनों मुख्य पार्टियों सहित गोंगपा के पक्ष में भी कई सभाएं हुईं। भाजपा व कांग्रेस में जाहां कांटे की टक्कर बताई जा रही है। वहीं गोंगपा इसे त्रिकोणीय बनाने में जुटा था। तीनों पार्टियों के मंसूबे पर आज जनता अपने समर्थन का बटन दबाएगी।

voting

कटनी में दिख रहा लोक उत्सव का उत्साह

शहडोल सहित लोकसभा उपनिर्वाचन 2016 के लिए निर्वाचन कार्य कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले के निर्देशन एवं निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों की सतत् निगरानी में मतदान प्रारंभ हो गया है। मतदान निष्पक्ष, निर्विघ्न, शांतिपूण कराने के लिये प्रशासन मुश्तैद है। सुबह 6 बजे से मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। सभी मतदान केन्द्रों पर मॉकपोल संपन्न हुआ। शहडोल लोकसभा अंतगज़्त आने वाली कटनी जिले की बड़वारा विधानसभा में 278 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रारंभ हो गया है। मतदान के पहले इन सभी केन्द्रों पर मॉकपोल संपन्न कराया गया। कलेक्टर और एसपी गौरव तिवारी निर्वाचन क्षेत्र के भ्रमण में है। मतदान केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

voters

मतदाताओं का किया जा रहा सम्मान

हर बूथ के पहले मतदाता को सम्मानित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया मतदाताओं को सम्मान देने की सभी तैयारी पूरी कर ली गई थी। सभी मतदान केंद्रों पर वोट देने में पहले क्रमांक पर रहने वालों का सम्मान के लिए चयन किया। आदर्श मतदान केंद्रों में मतदाताओं को बैठने, पानी पीने, शौचालय जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था हैं। 

election

मशीन खराब होने से वोटिंग में देरी

सभी केंद्रों में मॉकपोल के बाद मतदान शुरु हुआ। अनूपपुर जिले के बूथ क्रमांक 74 पर ईवीएम मशीन खराब होने से लगभग 10 मिनट से मतदान विलंब से प्रारंभ हुआ। मतदान में अभी थोड़ा ठंडी का भी असर देखा जा रहा है। हालांकि जैसे-जैसे सूरज की किरण खिल रही हैं वैसे-वैसे मतदाता पोलिंग बूथ के लिए बढ़ रहे हैं। वहीं कटनी जिले से बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के पचपेढ़ी बूथ पर 1 घंटे में मात्र इक्का-दुक्का लोग ही मतदान के लिए पहुंचे।

16 लाख से अधिक लोग करेंगे मतदान

बुढ़ार विकास खंड अंतर्गत नगर पालिका धनपुरी के केंद्र क्रमांक 238 सिलपरी बस्ती की ईव्हीएम मशीन खराब हो गई है। सुधान कार्य के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। शहडोल संसदीय उप चुनाव में 16 लाख 787 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग आज कर रहे हैं। जिसमें 8 लाख 25 हजार 873 पुरुष मतदाता, 7 लाख 74 हजार 889 महिला मतदाता एवं 25 अन्य मतदाता शामिल हैं। शहडोल संसदीय क्षेत्र अन्र्तगत शहडोल जिलें के 2 विधान सभा क्षेत्र 84 जयसिंहनगर एवं 85 जैतपुर, अनूपपुर जिले की 3 विधान सभा क्षेत्र क्रमश: 86 कोतमा, 87 अनूपपुर, 88 पुष्पराजगढ तथा उमरिया जिले के 2 विधान सभा क्षेत्र क्रमश: 89 वांधवगढ, 90 मानपुर तथा कटनी जिले का एक विधानसभा क्षेत्र 91 वड़वारा शामिल है।

election

सुरक्षा के विशेष इंतजाम

जनप्रतिनिधि भी लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल हो रहे हैं। मतदान केंद्र में विधायक परमिला सिंह ने मतदान किया। प्रकाश जगवानी नगर पालिका अध्यक्ष, विधायक परमिला सिंह ने भी सुबह-सुबह मतदान किया। कटनी के बड़वारा सहित सभी विर्वाचन क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किया गया है। कटनी पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के मुतबिक निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, छत्तीसगढ़ एसएएफ, जिला पुलिस बल जबलपुर, शहडोल, कटनी, 18वीं बटालियन शिवपुरी, 2री एवं 4थीं बटालियन ग्वालियर, दमोह, भोपाल, सागर के होमगार्ड सहित 1025 से अधिक पुलिस बल निर्वाचन में तैनात हैं। प्रत्येक मतदान केन्द्रों में 2-2 एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों में 3-3 पुलिस बल तैनात हैं।

election

सेहत के साथ देश के लिए फिक्रमंद

सेहत के लिए फिक्रमंद लोग आज लोकतंत्र के प्रति भी फिक्रमंद दिखे। सुबह-सुबह वॉक, जॉगिग और जिम सेंटरों से सीधे मतदान केंद्र पहुंचे और लोकतंत्र के इस उत्सव के भागीदार बने। पहली बार वोट डालने वाले युवक और युवतियों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़वारा के मतदान क्रमांक 173 में दीपक तिवारी ने पहली बार मतदान करने के बाद हुए अनुभव को साझा किया।

police

अन्नदाता भी जल्दबाजी में

इन दिनों धान की कटाई, गहाई के साथ रबी की बोनी का क्रम जोरों पर है। किसान जल्दी ही वोट डालकर अपने खेत के लिए रवाना होने की फिराक में है। अन्नदाता सबसे पहले वोट डालने के लिए केंद्र में पहुंच रहे हैं। अधिकांश मतदान केंद्रों में भीड़ बढऩे लगी है।

यहां भी मशीनें हुई खराब

अनूपपुर विधानसभा के बूथ क्रमांक 49, 75, 30, 115 में ईवीएम में खराबी आने के कारण बदला गया। मशीन खराब होने से काफी तक मतदान प्रभावित हुआ। दूसरी मशीन मंगाकर मतदान शुरु कराया गया। वहीं जैतपुर विधानसभा के ग्राम चकौडिय़ा के पोलिंग बूथ में ईवीएम खराब के चलते 30 मिनट विलंब से मतदान शुरु हुआ।

इन प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में हो रहा बंद

1- परमेश्वर सिंह पोर्ते (सीपीआई) 
2- हिमाद्री दलबीर सिंह (कांग्रेस)
3- ज्ञान सिंह (भाजपा)
4- अमित पड़वार (भाशचेपा)
5- कैलाश कोल (एआईडीपी)
6- कृष्णपाल सिंह (लोजशपा)
7- सज्जन सिंह परस्ते (अपना दल)
8- हीरासिंह मरकाम (गोंगपा ) 
9- अनुराधा पाटले (निर्दलीय)
10- अमरपाल सिंह धुर्वे (निर्दलीय)
11- कोमल बैगा (निर्दलीय)
12- झमकलाल बनवासी(निर्दलीय)
13- पारवती ङ्क्षसह (निर्दलीय)
14- भाई विमल बैगा (निर्दलीय)
15- रामसुंदर (निर्दलीय)
16- शिवचरण पाव(निर्दलीय) 
17- शेषराम बैगा(निर्दलीय) 
18- नोटा 

यह है सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान की स्थिति

विधानसभा 9 बजे 11 बजे 01 बजे 03 बजे 05 बजे

जयसिंहनगर  18.00  37.60  53.66  62.00 69.00
जैतपुर  17.00 37.31 54.56 61.00 70.25
कोतमा 15.43 24.00 41.00 52.09 53.67
अनूपपुर 12.63 24.90 39.14 54.36 58.36
पुष्पराजगढ़ 8.35 33.00 59.00 64.00 68.00
बांधवगढ़ 7.40 27.50 48.90 58.50 60.20
मानपुर 9.82 32.70 45.70 56.50 58.70
बड़वारा 7.25 34.08 46.25 57.91 63.52
——————————————————————————————————————-
कुल प्रतिशत 11.985 31.39 48.53 58.29 62.71
———————————————————————————————————————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो