scriptसुहाग की सलामती के लिए रखा व्रत | Put the nuptial vow peace | Patrika News

सुहाग की सलामती के लिए रखा व्रत

locationशाजापुरPublished: Oct 20, 2016 12:12:00 am

सुहाग की सलामती व लंबी आयु की कामना के साथ महिलाओं ने बुधवार को करवाचौथ का व्रत रखा। शाम को महिलाओं ने चंद्रमा व सुहाग की पूजा की। इसके बाद पति ने पानी पिलाकर पत्नी का व्रत खुलवाया।

karwa chauth

karwa chauth

शाजापुर. सुहाग की सलामती व लंबी आयु की कामना के साथ महिलाओं ने बुधवार को करवाचौथ का व्रत रखा। शाम को महिलाओं ने चंद्रमा व सुहाग की पूजा की। इसके बाद पति ने पानी पिलाकर पत्नी का व्रत खुलवाया।
सुहागनों ने दिनभर बगैर अन्न-जल ग्रहण किए कड़ा उपवास किया। शाम को सज-संवरकर वे पूजा की थाल सजाने जुट गईं। निगाहें बादलों के बीच छिपे चांद को ढूंढती रही। जैसे ही चांद दिखा, तो सुहागिनों ने आराध्य देव श्रीगणेश और चौथ माता का पूजन किया। इसके बाद छलनी में चांद और पति का चेहरा देखकर वर की सलामती की दुआ की। निर्जला व्रतधारी पत्नी ने पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत खोला। इसके बाद तोहफे देकर सौभाग्यवती रहने का आशीर्वाद दिया। शहर में कई ऐसे नवविवाहित भी रहे, जिनका यह पहला करवा चौथ व्रत था। ऐसे में पति और पत्नी दोनों ने ही करवा चौथ का व्रत रख एक-दूजे का साथ निभाने का वचन लिया। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो