scriptमाइक्रोमेक्स ने लाॅन्च किया सस्ता 4G स्मार्टफोन, कीमत 7 हजार से कम | micromax launches canvas pace 4g at rs 6821 | Patrika News
टेक्नोलॉजी

माइक्रोमेक्स ने लाॅन्च किया सस्ता 4G स्मार्टफोन, कीमत 7 हजार से कम

इस शानदार फोन के स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए आगे पढ़ते रहें।

Nov 30, 2015 / 01:04 pm


स्वदेशी कंपनी माइक्रोमैक्स ने कैनवास सीरीज में एक नया स्मार्टफोन पेस 4G जोड़ा है, जिसे ई-कॉमर्स वेबसाइट से 6,821 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस ड्यूल सिम फोन में 1GB रैम के साथ 1.1 GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है।

एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस फोन की स्क्रीन 5 इंच (FWVGA) की है, जिसमें LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन 4G सपोर्ट करता है और इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है।

कंपनी का दावा है कि इसमें लगी 2,500 mAh की बैट्री 9 घंटे का टॉकटाइम और 375 घंटे का स्टैंडबाइ बैकअप देगी। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट ईबे से ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।

micromax canvas pace 4g

स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर: 1.1GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन क्वाडकोर

कैमरा: 5MP रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट

रैम: 1GB

स्क्रीन: 5 इंच

मेमोरी: 8GB

ओएस Android 5.1

बैट्री: 3,700 mAh

कनेक्टिविटी: 4G

Home / Technology / माइक्रोमेक्स ने लाॅन्च किया सस्ता 4G स्मार्टफोन, कीमत 7 हजार से कम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो