scriptआपराधिक मामलों की सूचना देने का आग्रह | Asked to criminal cases | Patrika News
सिरोही

आपराधिक मामलों की सूचना देने का आग्रह

राजकीय रेलवे पुलिस के
सीओ मंसूर अली ने लोगों से आग्रह किया है कि वे आपराधिक मामलों या आपराधिक

सिरोहीJun 29, 2015 / 12:24 am

मुकेश शर्मा

sirohi

sirohi

आबूरोड।राजकीय रेलवे पुलिस के सीओ मंसूर अली ने लोगों से आग्रह किया है कि वे आपराधिक मामलों या आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से सम्बंधित सूचना का आदान-प्रदान करने में झिझक न करें। आपराध की रोकथाम में पुलिस व जनता के बीच का सामंजस्य महत्वपूर्ण है।


वे रविवार शाम सात बजे जीआरपी थाना परिसर में सीएलजी की बैठक ले रहे थे।उन्होंने बताया कि पुलिस की कमियों का आंकलन लोग ही कर सकते हैं। गलतियां बताने पर उनमें सुधार की पूरी गुंजाइश रहती है। सदस्यों ने बताया कि जो भी पीडित फरियाद लेकर थाने आता है उसे पूरा भरोसा मिलना चाहिए, कि उसने जो भी फरियाद की है उसमें निष्पक्षता के साथ जांच होगी।


रेल में आपराधिक वारदातों की सूचना के लिए गार्ड को वॉकी-टॉकी मुहैया कराने व रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेशद्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के सुझाव दिए। नॉर्थ-वेस्टर्न एम्पलाइज यूनियन सचिव समदरसिंह राठौड़, संजय शर्मा, भानसिंह चौहान, महेन्द्र मरडिया, फिरोज खान, फिरोजभाई, राधादेवी, ओम माखिजा, गरीब मोहम्मद, जीआरपी थानाधिकारी शम्भूसिंह आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो