scriptकबड्डी में हरदोई तो फुटबाल में उन्नाव ने मारी बाजी | Mandal Basic Child Sports Competition inaugurated | Patrika News

कबड्डी में हरदोई तो फुटबाल में उन्नाव ने मारी बाजी

locationसीतापुरPublished: Dec 05, 2016 07:51:00 pm

Submitted by:

Ashish Pandey

मण्डलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ।

sitapur

sitapur

सीतापुर. 37वीं मण्डलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2016 लखनऊ मण्डल का शुभारम्भ मेजर ध्यान चन्द्र स्टेडियम में नगर मजिस्ट्रेट राम सेवक द्विवेदी के द्वारा सरस्वती मां के चित्र पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली। जबकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामेन्द्र सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों का बैज अलंकरण व कैप पहनाकर स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक महेन्द्र सिंह राणा ने नगर मजिस्ट्रेट एवं लखनऊ से आये अतिथि मधुसूदन दीक्षित को स्मृति चिन्ह भेंट किया। 
कार्यक्रम का शुभारम्भ गौरी बाल विद्या मंदिर एवं मिशन गल्र्स स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुत किया गया। लखनऊ से आये बच्चों ने व्यायाम विशेष प्रदर्शन करके सभी अतिथियों व उपस्थितजनों का मन मोह लिया। बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए नगर मजिस्ट्रेट राम सेवक द्विवेदी एवं मण्डलीय महामंत्री अपूर्व दीक्षित ने नकद पुरस्कार दिये। मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक ने अपने उद्बोधन में पूरी प्रतियोगिता का खेल भावना के साथ सम्पन्न कराने पर बल दिया। जिला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के विभिन्न आयोजन मेजर ध्यान चन्द्र स्टेडियम, तरणताल, आरएमपी इण्टर व डिग्री कॉलेज में शिक्षा विभाग के अधिकारियों व समितियों के दिशा-निर्देशन में व्यायाम शिक्षकों एवं खेल शिक्षा अनुदेशकों के सहयोग से सम्पन्न हो रहे हैं। कार्यक्रम संचालन पुष्पेन्द्र जैन खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा नजीर मुकबिल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूरे मण्डल से आये खण्ड शिक्ष अधिकारी तथा व्यायाम शिक्षक प्राथमिक एवं जूनियर शिक्षक संघ के मण्डल तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

ये रहे प्रतियोगिताओं के परिणाम

कबड्डी प्रतियोगिता प्राथमिक बालक में हरदोई विजेता तथा लखनऊ उपविजेता रहा। इसी प्रकार फुटबाल में उन्नाव विजेता, सीतापुर उपविजेता, सौ मीटर रेस जूनियर बालिका में खीरी की गीता प्रथम, हरदोई की बीना यादव द्वितीय तथा खीरी की डिम्पल तृतीय रहीं। रेस प्राथमिक बाल वर्ग में मासूक अली खीरी प्रथम, जुनैद सीतापुर द्वितीय, सनोज खीरी तृतीय, सौ मीटर बालिका वर्ग हरदोई की आंचल प्रथम, उन्नाव की सीमा द्वितीय, खीरी नजमा तृतीय रहीं। क्रिकेट में सीतापुर प्रथम, उन्नाव द्वितीय, बालीबाल बालक वर्ग में लखीमपुर प्रथम, हरदोई द्वितीय, बालीबाल बालिका वर्ग लखीमपुर प्रथम, लखनऊ द्वितीय, कबड्डी सीतापुर विजेता, हरदोई उपविजेता, 200 मीटर बालक जूनियर में खीरी प्रथम, सीतापुर द्वितीय, खीरी तृतीय स्थान पर रहा। 400 मीटर बालक जूनियर स्तर पर खीरी प्रथम, खीरी द्वितीय, उन्नाव तृतीय स्थान पर रहा। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो