scriptचीनी मिल के अधिकारियों ने किसानों को पीटा, किसानों ने लगाया जाम | Sugar Mill officials beaten farmers, farmers closed gates by trolleys | Patrika News

चीनी मिल के अधिकारियों ने किसानों को पीटा, किसानों ने लगाया जाम

locationसीतापुरPublished: Jan 09, 2017 09:12:00 pm

Submitted by:

Ashish Pandey

पिटाई पर गुस्साये किसानों ने पहले तो 100 नंबर डायल कर पुलिस बुलाई फिर चीनी मिल गेट पर ट्रालियां खड़ी कर लगभग एक घण्टे तक जाम लगा दिया।

farmer

farmer

सीतापुर। चीनी मिल में गन्ना बेचने गये दो गन्ना किसानों को मिल के अधिकारियों ने गन्ने और डंडों से जमकर पिटाई कर दी। वहीं पिटाई पर गुस्साये किसानों ने पहले तो 100 नंबर डायल कर पुलिस बुलाई फिर चीनी मिल गेट पर ट्रालियां खड़ी कर लगभग एक घण्टे तक जाम लगा दिया।

हरगांव कस्बे के नजदीक ग्राम खमौना निवासी अवधेश कुमार पुत्र शिवशंकर व ग्राम मुद्रासन निवासी शिवम सिंह चौहान पुत्र विजयपाल अपना—अपना गन्ना ट्रालियों में लेकर चीनी मिल आये हुये थे। काफी वक्त बीतने के बाद जब तौलाई नहीं हुई तो किसानों और वहां पर मौजूद मिल अधिकारियों के बीच कहासुनी हो गई। जिस पर मिल कर्मियों ने अपना आपा खो दिया और अधिकारियों ने गन्नों से उन गन्ना किसानों की पिटाई कर दी, जिससे गुस्साये किसानों ने पुलिस बुलाकर मिल गेट पर अपनी ट्रैक्टर ट्रालियां खड़ी कर जाम लगा दिया और आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग तेज कर दी। काफी समय तक जाम न खुलने की स्थिति में सीतापुर लखीमपुर मार्ग पर लंबा जाम लगना शुरू हो गया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष योगेद्र कुमार सिंह ने किसानों से बात की और उनको समझाकर सड़क पर लगता जा रहा जाम खुलवाया। साथ ही आरोपी मिल अधिकारियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिसके बाद मिल परिसर में गन्ने की तौल शुरू हो सकी। उधर थाने में मिल अधिकारी रवि शर्मा, अविनेश सिंह, अजय मिश्रा व राम जी के खिलाफ अवधेश कुमार व शिवम सिंह ने अलग—अलग तहरीर दे दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो