scriptशराबबंदी के बाद भी धधक रहीं शराब की भट्ठियां | prohibition of alcohol even after the furnaces running | Patrika News

शराबबंदी के बाद भी धधक रहीं शराब की भट्ठियां

locationसिवानPublished: Aug 27, 2016 05:08:00 pm

दीनदयालपुर व महाराजगंज के साहपुर में हुई कार्रवाई में लगभग 900 किलो पास महुआ को नष्ट किया गया।

raid

raid

सीवान। प्रदेश में शराबबंदी के लागू हो जाने के बाद भी दीनदयालपुर व साहपुर में अब भी शराब की भट्ठियां धधक रही हैं। जिले में कई बार पुलिस छापेमापी भी कर चुकी है। इसके बावजूद धंधा बदस्तूर जारी है। हालांकि कई बार भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है।

पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद से विभाग का दावा है कि कि केवल दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर में ही शराब बनाने की सूचना मिली है और कार्रवाई भी की गई है। शुक्रवार को उत्पाद विभाग द्वारा जीबी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर व महाराजगंज के साहपुर में हुई कार्रवाई में लगभग 900 किलो पास महुआ को नष्ट किया गया।

जिसका प्रयोग शराब बनाने के लिए किया जाता है। उत्पाद विभाग की टीम जब गांव में पहुंची, तो कई जगहों पर जमीन में महुआ, मीठा सहित अन्य सामान को मिला कर पास बनाया जा रहा था। इससे लग रहा है कि अब भी इन गांवों में शराब का निर्माण हो रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो