scriptरेलवे फाटक गिरा था फिर भी नहीं माने युवक, बाल-बाल बची जान  | two youth narrowly esaped by train accident | Patrika News

रेलवे फाटक गिरा था फिर भी नहीं माने युवक, बाल-बाल बची जान 

locationसिवानPublished: Nov 29, 2016 05:57:00 pm

घटना के बाद से भी रेल फाटक गिरने के बावजूद सिसवन ढाला पर लोगों के रेल ट्रैक पार करने का सिलसिला जारी है।

30 thousand railway crossing closed in 2 years

30 thousand railway crossing closed in 2 years

सीवान। रेलवे द्वारा कितने ही विज्ञापन चलाए जाने के बाद भी लोगों को समझ नहीं आ रहा है। क्रॉसिंग का फाटक गिरे होने के बावजूद दो युवक ट्रैक पार करने की कोशिश करते हैं, और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है। घटना सीवान रेलवे जंक्शन के समीप सिसवन ढाला की है।

बताया जाता है कि सिसवन ढाला पर एक मालगाड़ी पार कर रही थी जिसके लिए रेलवे क्रासिंग के फाटक को गिरा दिया गया था। सड़क पर एक बाइक पर सवार दो युवकों को यह नागवार गुजरा और उन्होंने बैरिकेड्स के नीचे से बाइक निकाल रेल ट्रैक पार करने की कोशिश की।

इसी कोशिश में ट्रेन ट्रैक पर आ गयी, ट्रेन को आते देख दोनों युवक बाइक छोड़ वहां से भाग खड़े हुए। इस दौरान ट्रेन ने बाइक को अपने साथ करीब दो किलो मीटर तक घसीट लिया हुए आगे लेकर चली गई। बाइक के घसीटने से पटरी को भी नुकसान हुआ जिसे रेलवे अधिकारियों ने तुरंत मरम्मत कराया। घटना के बाद से भी रेल फाटक गिरने के बावजूद सिसवन ढाला पर लोगों के रेल ट्रैक पार करने का सिलसिला जारी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो