script

गोल गप्पे का पानी बनाने की आसान रेसिपी

Published: Sep 21, 2016 04:17:00 pm

गोलगप्पे का पानी बनाना आपको बहुत मुश्किल काम लगता होगा, लेकिन यह रेसिपी आपका ये काम आसान कर देगी

Corn Golgappe

Corn Golgappe

गोलगप्पे का पानी बनाना आपको बहुत मुश्किल काम लगता होगा, लेकिन यह रेसिपी आपका ये काम आसान कर देगी

सामग्री

आम की सूखी खटाई – 50 ग्राम (भीगो कर ली हुई)
हरा धनिया – 100 ग्राम
हरी मिर्च – 6-8
काली मिर्च – ½ छोटी चम्मच
अदरक – 1.5 छोटी चम्मच (पेस्ट)
सूखा पुदीना पाउडर – 2 छोटी चम्मच या एक छोटा बन्च ताजा पोदीना की पत्ती

विधि – आम की खटाई का पल्प बनायें:

आम की खटाई को साफ पानी से धोकर 3 घंटे के लिए पानी में भीगो कर रख दीजिए, इससे यह नरम हो जाती है। खटाई को मिक्सर जार में डाल कर बारीक पेस्ट बना लीजिए। पेस्ट को छान लीजिए। छानने के बाद छलनी के ऊपर जो खटाई के रेशे रह जायेंगे वो हटा दीजिये और पल्प को प्याले में रख लीजिये।

हरे धनियां और मसालों का पेस्ट बनाने के लिये:

हरे धनिया को साफ करके इसकी डंडियां हटा कर साफ पानी से धो लीजिए और छलनी में रख कर सारा पानी निकल जाने दीजिये, धनिये को मोटा मोटा काटकर, मिक्सर जार में डाल दीजिए, साथ ही हरी मिर्च, काली मिर्च, अदरक का पेस्ट या डेड़ इंच अदरक का टूकडा बड़े टुकड़े में काटकर ले सकते हैं, पुदीना पाउडर और थोडा़ सा पानी डालकर बारीक पेस्ट बना कर प्याले में निकाल लीजिए।

बेसिक मसाले तैयार हो गये हैं

1. गोलगप्पा तीखा खट्टा पानी
खटाई का पेस्ट – 4 छोटी चम्मच
धनिया मसाला पेस्ट – 3 – 4 छोटी चम्मच
काला नमक – 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
नमक – ½ छोटी चम्मच या स्वादानुसार
भूना जीरा पाउडर – 1 छोटी चम्मच

विधि –
स्पाइसी (तीखा) खट्टा पानी बनाने के एक बडा़ प्याला लीजिए इसमें आम की खटाई का पेस्ट और हरा धनिया मसाला पेस्ट डाल दीजिए, अब इसमें 1 लीटर पानी डाल दीजिए और मिला दीजिए। अब काला नमक, सादा सफेद नमक और भूना जीरा पाउडर डाल कर सारे मसालों को अच्छे तरह मिलने तक मिला लीजिए। स्वादिष्ट स्पाइसी खट्टा पानी बनकर तैयार है।

2. खट्टामिट्ठा गोलगप्पा पानी
आम की खटाई का पेस्ट – 4 छोटी चम्मच
धनिया मसाला पेस्ट – 2 -3 छोटी चम्मच
भूना जीरा पाउडर – 1 छोटी चम्मच
काला नमक – 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
नमक – ½ छोटी चम्मच या स्वादानुसार
चीनी – ½ कप (100 ग्राम)
सौंफ पाउडर – 1 छोटी चम्मच
छोटी इलाइची पाउडर – ½ छोटी चम्मच

विधि –
मीठा पानी बनाने के एक अन्य बडा़ प्याला लीजिए इसमें आम की खटाई का पेस्ट और हरा धनिया मसाला पेस्ट डाल दीजिए, अब इसमें भूना जीरा पाउडर, काला नमक, सादा सफेद नमक, चीनी, सौंफ पाउडर, इलायची पाउडर और 1 लीटर पानी डाल कर सारे मसालों को अच्छी तरह मिलने तक, चीनी के पानी में घुल जाने तक मिलाए। स्वादिष्ट मीठा पानी बनकर तैयार है।

3. नींबू हींग वाला पानी
नींबू – 2
हींग – 1 पिंच से थोडी़ ज्यादा
धनिया मसाला पेस्ट – 2-3 छोटी चम्मच
काला नमक – 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
भूना जीरा पाउडर – 1 छोटी चम्मच
नमक – ½ छोटी चम्मच से कम या स्वादानुसार

विधि
नींबू का हींग वाला पानी बनाने के लिए नींबू का रस प्याले में निकाल लीजिए, नींबू के रस में हींग डाल कर अचछी तरह मिला दीजिए। अब इसमें धनिया मसाला पेस्ट, काला नमक, भूना जीरा पाउडर, सादा नमक डालकर मसालों को अच्छी तरह मिला दीजिए। अब इस मसाले में 1 लीटर पानी डाल कर अच्छी तरह मिला दीजिए। स्वादिष्ट नींबू हींग वाला पानी बनकर तैयार है।

गोल गप्पों के लिए तीन तरह के पानी बनकर तैयार हैं अब इन पानी में आप थोडी़-थोडी़ बूंदी डाल कर इन्हें सजा सकते हैं इससे पानी दिखने में भी अच्छा लगता है और इसका स्वाद भी बढ़ जाता है।

ट्रेंडिंग वीडियो