scriptनवरात्री स्पेशल : व्रत में खाने योग्य पटेटो क्रंच | Potato Crunch | Patrika News
स्नैक्स

नवरात्री स्पेशल : व्रत में खाने योग्य पटेटो क्रंच

नवरात्री के पहले व्रत में आप बना कर खा सकते हैं टेस्टी पटेटो क्रंच

Oct 01, 2016 / 02:35 pm

अमनप्रीत कौर

potato fries

potato fries

नवरात्र शुरू हो गए हैं। देवी की आराधना तभी हो पाएगी, जब आप ऊर्जावान रहेंगी। आपकी मदद करेंगी ये सागाहारी रेसिपीज…

सामग्री

आलू-दो-तीन
सामक के चावल का आटा-दो-तीन बड़े चम्मच
सेंधा नमक-स्वादानुसार
लाल मिर्च-स्वादनुसार
टार्टरी-एक चौथाई छोटा चम्मच
पिसी चीनी-दो छोटे चम्मच
तेल-तलने के लिए

यूं बनाएं

– सबसे पहले आलू को छीलकर इसे पतले-लंबे टुकड़ों में काटकर दो-तीन पानी बदलते हुए धोकर साफ करें।
– अब इसे कपड़े पर फैलाकर कर थोड़ा सुखा लें। अब इस पर सामक का आटा बुरक कर आलू गर्म तेल में डालें और आंच धीमी कर सेक लें।
– एक कटोरी में सेंधा नमक, पिसी चीनी, पिसी टार्टरी और लाल मिर्च (ऐच्छिक) मिलाएं। इस मसाले को तैयार आलू क्रंच पर बुरकें।

Home / Recipes / Snacks / नवरात्री स्पेशल : व्रत में खाने योग्य पटेटो क्रंच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो