scriptमंत्री से बोले व्यवसायी, हम एआरटीओ और खनन अधिकारी के उत्पीड़न से त्रस्त हैं, बताइये क्या करें ? | Businessman complaint against RTO and Mining Officer With Om Prakash Rajbhar in Sonbhadra | Patrika News

मंत्री से बोले व्यवसायी, हम एआरटीओ और खनन अधिकारी के उत्पीड़न से त्रस्त हैं, बताइये क्या करें ?

locationसोनभद्रPublished: Jul 24, 2017 12:04:00 am

एआरटीओ और खनन अधिकारियों के उत्पीड़न से त्रस्त व्यवसाइयों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन

सोनभद्र. अपने सोनभद्र दौरे पर आए कैबिनेट मंत्री प्रकाश राज का रविवार को रेनुकूट जाते समय मारकुन्डी में रोक कर मारकुन्डी व्यापार मंडल व ट्रक व्यवसाईयो की ओर से जोरदार स्वागत किया । इस दौरान जिले केे ट्रक व्यवसाईयों ने कैबिनेट मंत्री प्रकाश राज को ज्ञापन सौंपा। उनकी शिकायत थी कि अंडरलोड परिवहन के बावजूद लम्बे समय से जनपद मे तैनात एआरटीओ (प्रवर्तन) क्रमशः अवधेश कुमार व एसपी सिंह यादव व खनन अधिकारी अंडर लोड ट्रक की धर-पकड़ करते हैं। उनपर सुविधा शुल्क का दबाव बनाते का भी आरोप लगया। कहा कि ऐसा न करने पर ट्रको को पकड़ कर सीज अथवा चालान कर देते हैं।




उसके बाद 40,000 से 60,000 रू तक जुर्माना वसूला जाता है। इससे व्यवसाय प्रभावित हो रहा है । ट्रक व्यवसायियों ने बताया कि चुर्क स्थित खनिज बैरियर पर खनिज परमिट चेक के नाम पर भी खेल होता है। प्रति ट्रक 500, रू की अवैध वसूली की जाती है जिससे हम लोगों के व्यवसाय पर बुरा प्रभाव पड रहा है । सोनभद्र के जिलाधिकारी, सांसद, विधायक एवं सत्ता पक्ष के जिलाध्यक्ष को जानकारी देने के बावजूद कार्रवाई नही होती।




जिस पर कैबिनेट मंत्री ने ट्रक व्यवसायो को आश्वासन दिया कि उनके साथ अन्याय नहीं होगा। उन्होंने कहा हम आप लोगों के ज्ञापन पर कार्रवाई करेंगे और खनन की जुड़ी हर समस्याओं को मुख्यमंत्री के समकक्ष रखेंगे। ज्ञापन देने में मुख्य रूप से संजय चैबे, कमलेश यादव उर्फ (नेता यादव), अशोक कुमार,सुनील कुमार अग्रहरी, पंकज पान्डेय, दिपक गुप्ता, अमित गुप्ता अजय गुप्ता, छोटू यादव, अमित सिह, दीपक अग्रहरी, राजन दूबे आदि ट्रक व्यवसायी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो