scriptसेहत के लिए अच्छा है चिक पी स्पैनिच सूप | Chickpea and Spinach Soup | Patrika News

सेहत के लिए अच्छा है चिक पी स्पैनिच सूप

Published: Sep 18, 2016 03:16:00 pm

यह सूप आयरन और विटामिन सी से भरपूर है और सेहत के लिए काफी फायदेमंद भी है

Chick Pea and Spinach soup

Chick Pea and Spinach soup

आपको यह स्वादिष्ट और पोषण से भरपूर सूप जरूर पसंद आएगा, लेकिन केवल इस बात का ध्यान रखें कि आप पालक के काले होने से पहले इसे ताजा परोसें।

सामग्री

1 1/2 कप पतली लंबी कटी हुई पालक
3/4 कप भिगोए और उबले हुए काबूली चने
2 टी-स्पून जैतून का तेल
2 टी-स्पून बारीक कटा हुआ लहसुन
1 टी-स्पून बारीक कटी हुई हरी मिर्च
1/4 कप बारीक कटा हुआ हरी प्याज़ का सफेद भाग
3 कप बेसिक वेजिटेबल स्टॉक
नमक और ताज़ी पीसी काली मिर्च स्वादअनुसार
1 टी-स्पून सूखा ऑरेगानो
1 टेबल-स्पून नींबू का रस

विधि

– एक गहरी नॉन-स्टिक कढ़ाई में जैतून का तेल गरम करें, लहसुन, हरी मिर्च और हरी प्याज़ का सफेद भाग डालकर मध्यम आँच पर एक मिनट तक भुनें।

– पालक और काबुली चना डालकर मध्यम आँच पर और 2 मिनट तक भुनें।

– बेसिक वेजिटेबल स्टॉक, नमक, काली मिर्च, ऑरेगानो और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलायें और उबाल लें।

– तुरंत परोसें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो